ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 5:18 PM IST

पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक काउंटर बनाया गया है. जहां गरीब लोग आकर मुफ्त में भाप ले सकते हैं.

top ten new of bihar
top ten new of bihar

पटना: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगे आ रहे लोग, मुफ्त में दिया जा रहा भाप
पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक काउंटर बनाया गया है. जहां गरीब लोग आकर मुफ्त में भाप ले सकते हैं.

बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जायंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने भोजपुर में अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि अगर कोई डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करता है तो, उसे जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरा में जो प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर हैं, वो अपने क्लीनिक को बंद ना करें.

बेतिया में 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार, गंभीर संक्रमितों का होगा इलाज
एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंस को लेकर सीआईएसएफ ने कड़ाई शुरू कर दी है. जिसके तहत पार्किंग व्यवस्था में तब्दीली की गई है. एयरपोर्ट अब पर 3 मिनट से ज्यादा समय तक गाड़ियां खड़ी नहीं रहेंगी.

कोरोना काल में विवाह: क्षमा करें, बारात न आएगी मेरे घर, बेटी की शादी करने जा रहे हैं लड़का के पास
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच लग्न का समय भी आ गया है. सरकार ने शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. इसके साथ ही रात 9 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
कोरोना से पटना जंक्शन के करबिगहिया के समीप सीएसएसएच सुपर स्पेशलिस्ट में बड़े भाई की मौत के बाद छोटा भाई हार्ट अटैक से मर गया. इस घटना पर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने फेसबुक पोस्ट कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

पटना में कंकड़बाग बना कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, जानें किस इलाके में हैं कितने मरीज
बिहार में कोरोना से लगातार मौत की खबरें आ रही है. कोरोना की दूसरी लहर में भी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. राजधानी के सभी इलाकों में कोरोना के मरीज हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस कंकड़बाग इलाके में हैं. देखें रिपोर्ट

बांका: कुंआ से मां और दुधमुंही बच्ची का शव बरामद
जिले में दहेज लोभियों ने मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर दी. मायकेवालों का आरोप है कि पति समेत ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मां-बेटी की हत्या कर शव को कुंआ में डाल दिया.

पटना के गोविंद मित्रा रोड पर दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. घायल व्यक्ति को आनन-फानन में पीएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

नालंदा में नाइट कर्फ्यू के बीच पूरी रात लगे बार बालाओं के ठुमके
बिहार सरकार ने कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया है. लेकिन मुनालंदा में प्रशासन की नाक के नीचे सरकार के आदेश का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन होता रहा. धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर रात भर बार बालाओं का अश्लील डांस होता रहा.

भोजपुर: कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से बुजुर्ग की मौत
बिहार में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. भोजपुर के कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पटना: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगे आ रहे लोग, मुफ्त में दिया जा रहा भाप
पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक काउंटर बनाया गया है. जहां गरीब लोग आकर मुफ्त में भाप ले सकते हैं.

बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जायंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने भोजपुर में अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि अगर कोई डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करता है तो, उसे जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरा में जो प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर हैं, वो अपने क्लीनिक को बंद ना करें.

बेतिया में 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार, गंभीर संक्रमितों का होगा इलाज
एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंस को लेकर सीआईएसएफ ने कड़ाई शुरू कर दी है. जिसके तहत पार्किंग व्यवस्था में तब्दीली की गई है. एयरपोर्ट अब पर 3 मिनट से ज्यादा समय तक गाड़ियां खड़ी नहीं रहेंगी.

कोरोना काल में विवाह: क्षमा करें, बारात न आएगी मेरे घर, बेटी की शादी करने जा रहे हैं लड़का के पास
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच लग्न का समय भी आ गया है. सरकार ने शादी समारोह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. इसके साथ ही रात 9 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
कोरोना से पटना जंक्शन के करबिगहिया के समीप सीएसएसएच सुपर स्पेशलिस्ट में बड़े भाई की मौत के बाद छोटा भाई हार्ट अटैक से मर गया. इस घटना पर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने फेसबुक पोस्ट कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

पटना में कंकड़बाग बना कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, जानें किस इलाके में हैं कितने मरीज
बिहार में कोरोना से लगातार मौत की खबरें आ रही है. कोरोना की दूसरी लहर में भी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. राजधानी के सभी इलाकों में कोरोना के मरीज हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस कंकड़बाग इलाके में हैं. देखें रिपोर्ट

बांका: कुंआ से मां और दुधमुंही बच्ची का शव बरामद
जिले में दहेज लोभियों ने मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर दी. मायकेवालों का आरोप है कि पति समेत ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मां-बेटी की हत्या कर शव को कुंआ में डाल दिया.

पटना के गोविंद मित्रा रोड पर दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. घायल व्यक्ति को आनन-फानन में पीएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

नालंदा में नाइट कर्फ्यू के बीच पूरी रात लगे बार बालाओं के ठुमके
बिहार सरकार ने कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया है. लेकिन मुनालंदा में प्रशासन की नाक के नीचे सरकार के आदेश का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन होता रहा. धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर रात भर बार बालाओं का अश्लील डांस होता रहा.

भोजपुर: कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से बुजुर्ग की मौत
बिहार में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. भोजपुर के कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Last Updated : Apr 24, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.