ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरेंः
- हिन्दू भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में अमिताभ बच्चन समेत 7 लोगों पर केस दर्ज
मुजफ्फरपुर में अमिताभ बच्चन समेत सात लोगों पर कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में परिवाद दर्ज किया गया है. - लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड में किया गया शिफ्ट
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया. हाल ही में लालू यादव का एक ऑडिया वायरल हुआ है. जिसमें वह बीजेपी वीधायक ललन पासवान से बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में वोट करने या वोटिंग में शामिल नहीं होने को कह रहे हैं. - अभी भी बिहार के 16 जिलों में गूंज रहा 'लाल सलाम'! कब मिटेगा नामो निशान?
बिहार में नक्सलवाद की जड़ें कमजोर जरूर हुई हैं. लेकिन इसका खात्मा पूरी तरह नहीं हुआ है. आज भी प्रदेश के 16 जिलों में 'लाल सलाम' गूंज रहा है. पढ़ें ये खबर... - FIR दर्ज कराने के बाद बोले ललन पासवान- कानून पर है भरोसा, लालू को मिली सजा
बीजेपी विधायक ललन पासवान ने लालू यादव पर निगरानी थाने में एफआईआर कराई है. उन्होंने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, मेरे साथ न्याय होगा और उन्हें सजा दी जाएगी. - रची गई साजिश के तहत लगे आरोप, तिहाड़ क्या, भेज दिया जाए अमेरिका की जेलः RJD
पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि एनडीए के नेता साजिश के तहत लालू यादव को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्हें तिहाड़ जेल भेजिए या अमेरिका के जेल में भेज दीजिए, लालू यादव का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. - ललन पासवान ने लालू यादव के खिलाफ दर्ज कराई FIR
बीजेपी विधायक ललन पासवान ने निगरानी थाने में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ निगरानी थाने में एफआईआर दर्ज कराई. ललन पासवान ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. ललन पासवान ने ऑडियो क्लिप और मोबाइल पर बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट निगरानी को उपलब्ध कराई. - पॉलिटिकल आई वॉश है लालू को रिम्स में शिफ्ट करना: JDU
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स में शिफ्ट करने पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के आवास से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया जाना पॉलिटिकल आई वॉश है. - लालू के वायरल ऑडियो पर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर
बीजेपी नेता अनुरंजन अशोक ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का जेल से फोन पर विधायक को धमकी देने के वायरल ऑडियो के आधार पर जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर कर दी है, मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है. - पटना में कोविड-19 नियमों की उड़ रही धज्जियां
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार भले चौकसी बरत रही है. पुलिस पदाधिकारी भी मास्क नहीं पहने वाले लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही बस सेवा में ड्राइवर, कंडक्टर सहित यात्री भी कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.. - आम हड़ताल से मरीज हुए बेहाल, परिजनों ने खाट से पहुंचाया अस्पताल
भोजपुर में भी आम हड़ताल का असर दिखायी दिया. आलम ये रहा कि मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिली. लिहाजा, परिजनों ने मरीज को खाट पर ले जाना ही उचित समझा. पढ़ें, ये रिपोर्ट...