पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ ही कई मुद्दों पर बुधवार को पटना नगर निगम की 45वीं स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होनी है. स्वच्छता के मामले में पटना लगातार फिसड्डी साबित होता जा रहा है, जिसको लेकर निगम प्रशासन की काफी किरकिरी होती है. ऐसे में कई मुद्दों को लेकर कल पटना नगर निगम की बैठक होने वाली है और कहा जा रहा है कि अगर सदस्यों में सहमति बन गयी तो इन एजेंडों पर काम भी शुरू हो जायेगा.
'पिछले वर्ष काम के बावजूद कुछ डॉक्यूमेंटेशन में कमी रह गयी था. जिसकी वजह से हमें जो अंक मिलना चाहिए था उससे हम वंचित रह गये थे. तो उन सारे विषयों पर चर्चा करेंगे और बेहतर से बेहतर पटना बनाने का प्रयास करेंगे.'- आशीष सिन्हा ,स्टैंडिंग सदस्य ,पीएमसी
बुधवार को नगर निगम की बैठक
ये भी पढ़ें... जल जीवन हरियाली अभियान बना वरदान- सौर ऊर्जा और ह्रदय योजना से बदहाल पड़ा तालाब बना निर्मल
ड्रामा स्कूल खोलने पर होगा विचार
इसके अलावा पटना नगर निगम अपने इलाके में ड्रामा सेंटर खोलने पर भी विचार कर रहा है. सशक्त स्थाई समिति के सदस्य बताते हैं कि पटना एक लम्बे अरसे से संस्कृति की भूमि रही है. पहले से भी यहां से अन्य रंगशाला से कलाकार बाहर गए हुए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम अपने पैसे से आम कलाकारों के लिए एक ड्रामा स्कूल खोलने की तैयारी में लगा हुआ है.
स्टैंडिंग बैठक का यह है मुख्य मुद्दा
- वार्डों में स्थित तलाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण.
- वार्डों मे स्थित पार्क का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण.
- डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए 150 ई-रिक्शा के क्रय के संबंध में.
- पटना नगर निगम में मवेशी पालकों द्वारा गोबर को अन्यत्र फेंकने पर दंड लगाने के संबंध में.
- प्रभारी सहायकों की संविदा राशि बढ़ोतरी के संबंध में.
- निगम क्षेत्र में ड्रामा स्कूल के लिए जमीन एवं भवन के संबंध में.
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रैंक में सुधार के संबंध में.
बता दें कि 2021 के शुरुआत होते ही पटना नगर निगम अब शहरवासियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार कार्यों में जुटा हुआ है. बुधवार को मेयर की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें मेयर, उप मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी शामिल होंगे और इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे.