ETV Bharat / state

बुधवार को पटना नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक, स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ कई मुद्दों पर होगी चर्चा - meeting in patna

बुधवार को पटना नगर निगम की 45वीं स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होनी है. स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ शहर का विकास कैसे हो, जनता को मूलभूत सुविधा कैसे उपलब्ध हो इन तमाम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, शहर के बीचों बीच पार्क और तालाब का जीर्णोद्धार के अलावा कलाकारों के लिए ड्रामा स्कूल जैसे मुद्दे पर बैठक में चर्चा होगी. अगर सभी सदस्यों के बीच सहमति बनी तो सभी एजेंडों पर काम भी शुरू हो जायेगा.

Patna municipal corporation
Patna municipal corporation
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:51 PM IST

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ ही कई मुद्दों पर बुधवार को पटना नगर निगम की 45वीं स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होनी है. स्वच्छता के मामले में पटना लगातार फिसड्डी साबित होता जा रहा है, जिसको लेकर निगम प्रशासन की काफी किरकिरी होती है. ऐसे में कई मुद्दों को लेकर कल पटना नगर निगम की बैठक होने वाली है और कहा जा रहा है कि अगर सदस्यों में सहमति बन गयी तो इन एजेंडों पर काम भी शुरू हो जायेगा.

'पिछले वर्ष काम के बावजूद कुछ डॉक्यूमेंटेशन में कमी रह गयी था. जिसकी वजह से हमें जो अंक मिलना चाहिए था उससे हम वंचित रह गये थे. तो उन सारे विषयों पर चर्चा करेंगे और बेहतर से बेहतर पटना बनाने का प्रयास करेंगे.'- आशीष सिन्हा ,स्टैंडिंग सदस्य ,पीएमसी

बुधवार को नगर निगम की बैठक

Patna municipal corporation
स्टैंडिंग मीटिंग में कई मुख्य मुद्दों पर होगी चर्चा
नया साल शुरू होते ही निगम प्रशासन सशक्त स्थाई समिति की 45वीं बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ कई मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है. सशक्त स्थाई समिति के सदस्य आशीष सिन्हा बताते हैं कि जिस तरह 2019 -20 में स्वच्छता सर्वेक्षण की जो रैंकिंग जारी की गई थी. उसमें पटना नगर निगम बेहतर नहीं कर सका था. कुछ डॉक्यूमेंट जमा नहीं होना इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है. इस बार कोई चूक ना हो इसलिए बैठक की जा रही है.

ये भी पढ़ें... जल जीवन हरियाली अभियान बना वरदान- सौर ऊर्जा और ह्रदय योजना से बदहाल पड़ा तालाब बना निर्मल

देखें ये रिपोर्ट

ड्रामा स्कूल खोलने पर होगा विचार
इसके अलावा पटना नगर निगम अपने इलाके में ड्रामा सेंटर खोलने पर भी विचार कर रहा है. सशक्त स्थाई समिति के सदस्य बताते हैं कि पटना एक लम्बे अरसे से संस्कृति की भूमि रही है. पहले से भी यहां से अन्य रंगशाला से कलाकार बाहर गए हुए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम अपने पैसे से आम कलाकारों के लिए एक ड्रामा स्कूल खोलने की तैयारी में लगा हुआ है.

स्टैंडिंग बैठक का यह है मुख्य मुद्दा

  • वार्डों में स्थित तलाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण.
  • वार्डों मे स्थित पार्क का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण.
  • डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए 150 ई-रिक्शा के क्रय के संबंध में.
  • पटना नगर निगम में मवेशी पालकों द्वारा गोबर को अन्यत्र फेंकने पर दंड लगाने के संबंध में.
  • प्रभारी सहायकों की संविदा राशि बढ़ोतरी के संबंध में.
  • निगम क्षेत्र में ड्रामा स्कूल के लिए जमीन एवं भवन के संबंध में.
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रैंक में सुधार के संबंध में.

बता दें कि 2021 के शुरुआत होते ही पटना नगर निगम अब शहरवासियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार कार्यों में जुटा हुआ है. बुधवार को मेयर की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें मेयर, उप मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी शामिल होंगे और इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे.

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ ही कई मुद्दों पर बुधवार को पटना नगर निगम की 45वीं स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होनी है. स्वच्छता के मामले में पटना लगातार फिसड्डी साबित होता जा रहा है, जिसको लेकर निगम प्रशासन की काफी किरकिरी होती है. ऐसे में कई मुद्दों को लेकर कल पटना नगर निगम की बैठक होने वाली है और कहा जा रहा है कि अगर सदस्यों में सहमति बन गयी तो इन एजेंडों पर काम भी शुरू हो जायेगा.

'पिछले वर्ष काम के बावजूद कुछ डॉक्यूमेंटेशन में कमी रह गयी था. जिसकी वजह से हमें जो अंक मिलना चाहिए था उससे हम वंचित रह गये थे. तो उन सारे विषयों पर चर्चा करेंगे और बेहतर से बेहतर पटना बनाने का प्रयास करेंगे.'- आशीष सिन्हा ,स्टैंडिंग सदस्य ,पीएमसी

बुधवार को नगर निगम की बैठक

Patna municipal corporation
स्टैंडिंग मीटिंग में कई मुख्य मुद्दों पर होगी चर्चा
नया साल शुरू होते ही निगम प्रशासन सशक्त स्थाई समिति की 45वीं बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ कई मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है. सशक्त स्थाई समिति के सदस्य आशीष सिन्हा बताते हैं कि जिस तरह 2019 -20 में स्वच्छता सर्वेक्षण की जो रैंकिंग जारी की गई थी. उसमें पटना नगर निगम बेहतर नहीं कर सका था. कुछ डॉक्यूमेंट जमा नहीं होना इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है. इस बार कोई चूक ना हो इसलिए बैठक की जा रही है.

ये भी पढ़ें... जल जीवन हरियाली अभियान बना वरदान- सौर ऊर्जा और ह्रदय योजना से बदहाल पड़ा तालाब बना निर्मल

देखें ये रिपोर्ट

ड्रामा स्कूल खोलने पर होगा विचार
इसके अलावा पटना नगर निगम अपने इलाके में ड्रामा सेंटर खोलने पर भी विचार कर रहा है. सशक्त स्थाई समिति के सदस्य बताते हैं कि पटना एक लम्बे अरसे से संस्कृति की भूमि रही है. पहले से भी यहां से अन्य रंगशाला से कलाकार बाहर गए हुए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम अपने पैसे से आम कलाकारों के लिए एक ड्रामा स्कूल खोलने की तैयारी में लगा हुआ है.

स्टैंडिंग बैठक का यह है मुख्य मुद्दा

  • वार्डों में स्थित तलाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण.
  • वार्डों मे स्थित पार्क का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण.
  • डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए 150 ई-रिक्शा के क्रय के संबंध में.
  • पटना नगर निगम में मवेशी पालकों द्वारा गोबर को अन्यत्र फेंकने पर दंड लगाने के संबंध में.
  • प्रभारी सहायकों की संविदा राशि बढ़ोतरी के संबंध में.
  • निगम क्षेत्र में ड्रामा स्कूल के लिए जमीन एवं भवन के संबंध में.
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रैंक में सुधार के संबंध में.

बता दें कि 2021 के शुरुआत होते ही पटना नगर निगम अब शहरवासियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार कार्यों में जुटा हुआ है. बुधवार को मेयर की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें मेयर, उप मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी शामिल होंगे और इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.