पटना: पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. अभी तक देश के अन्य राज्यों से पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक होने की खबरें आ रही थीं. अब पटना में भी यह रिकॉर्ड बन गया है. पटना में प्रीमियम पेट्रोल स्पीड की कीमत 100 को पार कर गयी है.
यह भी पढ़ें - Petrol Diesel Price in Bihar: बिहार में पेट्रोल के दाम 100 पार, 90.16 रु./ लीटर बिक रहा डीजल
आज का रेट
- प्रीमियम पेट्रोल स्पीड- 101.95 रुपये लीटर
- नॉर्मल पेट्रोल- 96.82 रुपये लीटर
- डीजल की कीमत- 90.81 रुपये लीटर
प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
यह भी पढ़ें - हम देते हैं नेपाल को तेल, फिर भी वहां सस्ता, यहां महंगा क्यों? समझिए
इन्हीं मानकों के आधार पर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल का रेट रोज तय करती हैं. डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वे करों और अपना मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल खुदरा कीमत पर उपभोक्ताओं को बेचते हैं.