पटना: प्रदेश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मंगलवार के दिन से प्रतिदिन शाम 5 बजे कोरोना पेशेंट का मेडिकल बुलेटिन जारी करने की शुरुआत हुई. लेकिन अगले दिन से ही यानी कि बुधवार से बुलेटिन जारी करने के समय में बदलाव कर दिया गया. अब यह बुलेटिन शाम 7 से 8 के बीच दी जाएगा.
प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पेशेंट के परिजनों के आग्रह पर बुलेटिन जारी करने के समय में बदलाव किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 केयर सेंटर में सभी तीनों शिफ्ट में डॉक्टरों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है और सभी जाकर समय-समय पर हर एक मरीजों का हालचाल जान रहे हैं. पीएमसीएच के सभी डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पेशेंट की देखभाल के लिए पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं.
सभी 100 बेड फंक्शनल
डॉ. विद्यापति चौधरी ने कहा कि इसके साथ ही बुधवार से कोविड-19 केयर सेंटर के सभी 100 बेड पूरी तरह से फंक्शनल हो गए हैं और सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सीरियस कंडीशन के पेशेंट के लिए साथ बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है.
लिया गया नया फैसला
पीएमसीएच प्रार्चाय ने कहा कि बुलेटिन जारी करने के दौरान एक नया फैसला लिया गया है और वह यह है कि कोरोना पेशेंट के परिजनों को बुलेटिन जारी करने समय उनके पेशेंट से फोन कॉल पर बात भी कराया जाएगा. ताकि मरीज के परिजनों ने जिस प्रकार चिंता और भय का माहौल है, उसको दूर किया जाए. पीएमसीएच में इलाज की व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बढ़े और मरीज और परिजनों के बीच किसी प्रकार का कोई गलतफहमी इलाज को लेकर ना उत्पन्न हो.