ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर सजा तिलकुट का बाजार, जानिए पटना में तिलकुट का रेट - तिल के तिलकुट का बाजार

पटना म्यूजियम के सामने हर साल तिल के तिलकुट का बाजार सजता है. इस बार भी यहां बाजार में काफी रौनक है. दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर उनके यहां खोआ, गुड़ और काले तिल से बने सभी तरह के तिलकुट मौजूद हैं.

तिलकुट का बाजार
तिलकुट का बाजार
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:41 PM IST

पटना: राजधानी के बाजारों में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. बाजार में अलग-अलग प्रकार के तिलकुट उपलब्ध हैं. यहां खोआ का तिलकुट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. बाजारों में खोआ, गुड़, काले तिल और कई स्पेशल वैरायटी के तिलकुट उपलब्ध हैं. जिसे पटनावासी खरीदने में खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. पटना म्यूजियम के सामने हर साल तिल के तिलकुट का बाजार सजता है. इस बार भी यहां बाजार में काफी रौनक है.

बाजारों में मिल रहा है स्पेशल तिलकुट
दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर उनके यहां खोआ, गुड़ और काले तिल का तिलकुट मौजूद हैं. मकर संक्रांति में सफेद तिल का तिलकुट की विशेष डिमांड रहती है. वहीं, पूजा पाठ के लिए लोग काले तिल का तिलकुट की खरीदारी करते हैं. उन्होंने बताया कि बाजार में स्पेशल तिलकुट भी मौजूद है. स्पेशल तिलकुट की खासियत यह है कि इसमें तिल की मात्रा ज्यादा होती है और चीनी की मात्रा कम होती है. इस कारण यह खस्ता जैसा होता है. लोग इसे खूब खरीदते हैं.

पटना में सजा तिलकुट का बाजार

'काले तिल के तिलकुट का विशेष महत्व'
दुकानदार सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार में शुगर फ्री, गुड़ और काले तिल के तिलकुट बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां सबसे ज्यादा खरीदारी लोग गुड़ के तिलकुट की करते हैं. गुड़ का तिलकुट बुजुर्गों को खाने में अच्छा लगता है. हालांकि नए दौर के लोग चीनी के तिलकुट खरीदना पसंद करते हैं. वहीं, तिलकुट की खरीदारी करने पहुंचे दिलीप कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन काले तिल का विशेष महत्व रहता है. लेकिन वह खाने के लिए सफेद तिल का तिलकुट खरीदने पहुंचे हैं.

patna
बाजारों में सभी प्रकार के तिलकुट मौजूद

बाजार में अलग-अलग तिलकुटों के रेट

  • खोआ का तिलकुट- 400 रुपये प्रति किलो
  • गुड़ का तिलकुट- 300 रुपये प्रति किलो
  • स्पेशल तिलकुट- 300 रुपये प्रति किलो
  • काले तिल का तिलकुट- 240 रुपये प्रति किलो
  • सामान्य सफेद तिलकुट-260 रुपये प्रति किलो

पटना: राजधानी के बाजारों में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. बाजार में अलग-अलग प्रकार के तिलकुट उपलब्ध हैं. यहां खोआ का तिलकुट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. बाजारों में खोआ, गुड़, काले तिल और कई स्पेशल वैरायटी के तिलकुट उपलब्ध हैं. जिसे पटनावासी खरीदने में खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. पटना म्यूजियम के सामने हर साल तिल के तिलकुट का बाजार सजता है. इस बार भी यहां बाजार में काफी रौनक है.

बाजारों में मिल रहा है स्पेशल तिलकुट
दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर उनके यहां खोआ, गुड़ और काले तिल का तिलकुट मौजूद हैं. मकर संक्रांति में सफेद तिल का तिलकुट की विशेष डिमांड रहती है. वहीं, पूजा पाठ के लिए लोग काले तिल का तिलकुट की खरीदारी करते हैं. उन्होंने बताया कि बाजार में स्पेशल तिलकुट भी मौजूद है. स्पेशल तिलकुट की खासियत यह है कि इसमें तिल की मात्रा ज्यादा होती है और चीनी की मात्रा कम होती है. इस कारण यह खस्ता जैसा होता है. लोग इसे खूब खरीदते हैं.

पटना में सजा तिलकुट का बाजार

'काले तिल के तिलकुट का विशेष महत्व'
दुकानदार सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार में शुगर फ्री, गुड़ और काले तिल के तिलकुट बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां सबसे ज्यादा खरीदारी लोग गुड़ के तिलकुट की करते हैं. गुड़ का तिलकुट बुजुर्गों को खाने में अच्छा लगता है. हालांकि नए दौर के लोग चीनी के तिलकुट खरीदना पसंद करते हैं. वहीं, तिलकुट की खरीदारी करने पहुंचे दिलीप कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन काले तिल का विशेष महत्व रहता है. लेकिन वह खाने के लिए सफेद तिल का तिलकुट खरीदने पहुंचे हैं.

patna
बाजारों में सभी प्रकार के तिलकुट मौजूद

बाजार में अलग-अलग तिलकुटों के रेट

  • खोआ का तिलकुट- 400 रुपये प्रति किलो
  • गुड़ का तिलकुट- 300 रुपये प्रति किलो
  • स्पेशल तिलकुट- 300 रुपये प्रति किलो
  • काले तिल का तिलकुट- 240 रुपये प्रति किलो
  • सामान्य सफेद तिलकुट-260 रुपये प्रति किलो
Intro: पटना के बाजारों में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट का बाजार पूरी तरह से सज चुका है और बाजार में विभिन्न किस्म के तिलकुट उपलब्ध हैं. बाजार में खोवा का तिलकुट भी उपलब्ध है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. पटना के बाजारों में खोवा का तिलकुट, गुड़ का तिलकुट, काले तिल का तिलकुट और कई स्पेशल वैरायटी के तिलकुट उपलब्ध हैं जिसे पटना वासी खरीदने में खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. पटना के बुद्धा मार्ग में पटना म्यूजियम के सामने हर साल तिल के तिलकुट का बाजार सजता है और इस बार भी यहां बाजार में काफी रौनक है.


Body:दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर उनके यहां खोवा के, गुड़ के और काले तिल के सभी प्रकार के तिलकुट मौजूद हैं. मकर संक्रांति में सफेद तिल के तिलकुट की विशेष डिमांड रहती है वही पूजा पाठ के लिए लोग काले तिल का तिलकुट की खरीदारी करते हैं. उन्होंने बताया कि बाजार में स्पेशल तिलकुट भी मौजूद है और स्पेशल तिलकुट की खासियत यह है कि इसमें तिल की मात्रा ज्यादा होती है और चीनी की मात्रा कम होती है जिस कारण यह खस्ता होता है और लोग खूब खरीदते हैं.


Conclusion:दुकानदार सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार में शुगर फ्री तिलकुट, गुड़ के तिलकुट और काले तिल के तिलकुट बिक रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां से सबसे ज्यादा खरीदारी लोग गुड़ के तिलकुट की करते हैं. उन्होंने बताया कि गुड़ का तिलकुट बुजुर्गों को खाने में अच्छा लगता है हालांकि नए दौर के लोग चीनी के तिलकुट खरीदना पसंद करते हैं.
तिलकुट की खरीददारी करने पहुंचे दिलीप कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन काले तिल का विशेष महत्व रखता है मगर वह खाने के लिए सफेद तिल का तिलकुट खरीदने पहुंचे हैं.

बाजार में विभिन्न तिलकुटों के रेट-
1- खोवा का तिलकुट ₹400 किलो
2- गुड़ का तिलकुट ₹300 किलो
3- स्पेशल तिलकुट ₹300 किलो
4- काले तिल का तिलकुट ₹240 किलो
5- सामान्य सफेद तिलकुट ₹260 किलो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.