बाढ़: बाहुबली विधायक अनंत सिंह की बाढ़ कोर्ट में पेशी हुई. पुलिस की तरफ से रिमांड की मांग की गई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. मोकामा विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया है. वहीं , कोर्ट में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे पटना ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी.
चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की तैनाती
ग्रामीण एसपी ने बताया कि सुनवाई के दौरान बाढ़ कोर्ट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी. वहीं ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के साथ बाढ़ एएसपी लिपि सिंह कोर्ट में मौजूद रहीं. ग्रामीण एसपी ने कहा कि अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में लाया गया. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने की बात कह अधिक जानकारी देने से मना कर दिया.
बेउर जेल भेजे गए अनंत सिंह
गौरतलब है कि अनंत सिंह की पेशी को लेकर बाढ़ कोर्ट छावनी में तब्दील हो गया था. कोर्ट के आदेश पर निर्दलीय बाहुबली विधायक को पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया. वहीं अनंत सिंह के सहायक वकील रजनीश कुमार ने बताया कि विधायक को बेऊर जेल भेजा गया है. पुलिस विधायक को रिमांड पर लेना चाहती थी. हालांकि कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया.
-
पटना लाये गए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, आज कोर्ट में होगी पेशी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#AnantSingh #BiharPolice #AK47 #BiharNews https://t.co/p4HJ8FkUpd
">पटना लाये गए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, आज कोर्ट में होगी पेशी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019
#AnantSingh #BiharPolice #AK47 #BiharNews https://t.co/p4HJ8FkUpdपटना लाये गए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, आज कोर्ट में होगी पेशी
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019
#AnantSingh #BiharPolice #AK47 #BiharNews https://t.co/p4HJ8FkUpd
अनंत को सुबह लेकर पटना पहुंची पुलिस
गौरतलब है कि साकेत कोर्ट ने शनिवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया. बाहुबली विधायक को शनिवार को करीब ढाई बजे दिल्ली पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेश किया. बिहार पुलिस की मांग पर अनंत सिंह को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया. इसके बाद रविवार की सुबह पटना पुलिस दिल्ली से लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची.
-
कोर्ट ने खारिज की पुलिस की अर्जी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर भेजे गए अनंत सिंह#AnantSingh #BeurJail #AK47 #BiharPolice #Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/7DxcI51PI6
">कोर्ट ने खारिज की पुलिस की अर्जी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर भेजे गए अनंत सिंह#AnantSingh #BeurJail #AK47 #BiharPolice #Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019
https://t.co/7DxcI51PI6कोर्ट ने खारिज की पुलिस की अर्जी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर भेजे गए अनंत सिंह#AnantSingh #BeurJail #AK47 #BiharPolice #Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 25, 2019
https://t.co/7DxcI51PI6
AK-47 बरामदगी के बाद फरार थे अनंत
गौरतलब है, पिछले 16 अगस्त को अनंत सिंह के घर पुलिस ने छापेमारी की थी. जिसमें, एक AK-47 और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया था. गैरकानूनी हथियार बरामदगी के बाद विधायक और उनके केयर टेकर के खिलाफ बाढ़ थाने में यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. अनंत सिंह, संशोधित यूएपीए एक्ट के तहत पहले आरोपी बने हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर सरेंडर करने की बात कही थी. जिसके बाद दिल्ली के साकेत कोर्ट में समर्पण किया था.