ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा के मद्देनजर छावनी में तब्दील राजधानी पटना, संवेदनशील जगहों पर अर्धसैनिक बल तैनात

राजधानी पटना (Patna) में दुर्गा पूजा (Durga Puja) के मद्देनजर संवेदनशील जगहों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. पूरे बिहार में इन दिनों चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में काफी वृद्धि हुई है, जिसके बाद पटना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 2:13 PM IST

पटना: दुर्गा पूजा के मद्देनजर राजधानी पटना (Patna) में आम जनता की सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक जवान और 250 पुलिस अफसर के साथ 250 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में काफी वृद्धि हुई है, जिसके मद्देनजर दुर्गा पूजा के मौके पर दर्शन करने निकलने वाली महिलाओं से छेड़खानी और चेन लूटपाट करने वाले बदमाशों पर विशेष नजर रखने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना

पटना जिले के सभी 30 थानों के अंतर्गत मोबाइल के जवानों को पंडाल के आसपास भीड़ वाले इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. दुर्गा पूजा के मद्देनजर पटना पुलिस प्रशासन ने राजधानी को 13 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

केंद्र से मिली अर्धसैनिक बल की कंपनियों को पटना सिटी, फुलवारी, आलमगंज, सुल्तानगंज, सब्जीबाग, राजा बाजार, पिरबोहर समेत एक दर्जन से अधिक अति संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. इन सभी पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बल को पंडाल के आसपास विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. पटना पुलिस से रात के समय दर्शन करने वाली महिलाओं और तेज गाड़ी चलाने वाले बाइकर्स पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार के कई और शहरों से दूसरे राज्यों के लिए बढ़ेगी बस की कनेक्टिविटी, सेवा शुरू करने का प्रपोजल तैयार

पटना एसएसपी के मुताबिक पटना जिला के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में लगातार पेट्रोलिंग जारी रखना है. दुर्गा पूजा के दौरान झपट्टामारों वाले गैंग पर कड़ी नजर रखने के लिए 10 जवानों की टीम बनाई गई है. मंदिर और पंडालों में एक पुलिस पदाधिकारी और 4 जवान की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस बल की तैनाती वहां की गई है.

पटना पुलिस द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार मोबाइल के जवानों को फ्लोरसेंट जैकेट भी दिया गया है, ताकि दूर से ही वह नजर आ सकें. इसके अलावा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर बीएमपी के जवानों की तैनाती की गई है. पांच क्यूआरटी भी बनाई गई है, जो अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेगी. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाया गया है, ताकि अप्रिय घटना होने पर दमकल की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सकें.

पटना: दुर्गा पूजा के मद्देनजर राजधानी पटना (Patna) में आम जनता की सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक जवान और 250 पुलिस अफसर के साथ 250 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में काफी वृद्धि हुई है, जिसके मद्देनजर दुर्गा पूजा के मौके पर दर्शन करने निकलने वाली महिलाओं से छेड़खानी और चेन लूटपाट करने वाले बदमाशों पर विशेष नजर रखने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना

पटना जिले के सभी 30 थानों के अंतर्गत मोबाइल के जवानों को पंडाल के आसपास भीड़ वाले इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. दुर्गा पूजा के मद्देनजर पटना पुलिस प्रशासन ने राजधानी को 13 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

केंद्र से मिली अर्धसैनिक बल की कंपनियों को पटना सिटी, फुलवारी, आलमगंज, सुल्तानगंज, सब्जीबाग, राजा बाजार, पिरबोहर समेत एक दर्जन से अधिक अति संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. इन सभी पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बल को पंडाल के आसपास विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. पटना पुलिस से रात के समय दर्शन करने वाली महिलाओं और तेज गाड़ी चलाने वाले बाइकर्स पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार के कई और शहरों से दूसरे राज्यों के लिए बढ़ेगी बस की कनेक्टिविटी, सेवा शुरू करने का प्रपोजल तैयार

पटना एसएसपी के मुताबिक पटना जिला के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में लगातार पेट्रोलिंग जारी रखना है. दुर्गा पूजा के दौरान झपट्टामारों वाले गैंग पर कड़ी नजर रखने के लिए 10 जवानों की टीम बनाई गई है. मंदिर और पंडालों में एक पुलिस पदाधिकारी और 4 जवान की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस बल की तैनाती वहां की गई है.

पटना पुलिस द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार मोबाइल के जवानों को फ्लोरसेंट जैकेट भी दिया गया है, ताकि दूर से ही वह नजर आ सकें. इसके अलावा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर बीएमपी के जवानों की तैनाती की गई है. पांच क्यूआरटी भी बनाई गई है, जो अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेगी. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाया गया है, ताकि अप्रिय घटना होने पर दमकल की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.