पटना(दानापुर): शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी रामदेव चौक पर शुक्रवार रात चाकू के बल तीन युवकों ने छिनतई करते स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इस दौरान जमकर धुनाई की. फिर युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बताया जाता है कि बिहटा के बधपुर निवासी शिवनाथ अपने समधीयाना उसरी शिकारपुर रात में जा रहे थे. इसी दौरान उसरी रामदेव चौक के समीप तीन युवक ने उन्हें घेर लिया और चाकू का भय दिखाकर पॉकेट से पांच-पांच सौ रूपये के तीन नोट निकाल लिया. हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें: मोकामा रेलखंड से 5 शातिर चोर गिरफ्तार, रेल यात्रियों के सामान करते थे गायब
वहीं, थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके पास से रुपया बरामद किया गया. गिरफ्तार छोटन कुमार, शिकारपुर का रहने वाला है. जबकि, सोनू कुमार व सिंटू कुमार उड़ान टोला निवासी है. गिरफ्तार तीनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.