पटना: बाढ़ एएसपी अम्बरीष कुमार राहुल के निर्देश पर लगातार बढ़ रहे मोटरसाइकिल लूट और छिनतई की घटना का पर्दाफाश करते हुये मोकामा थानाध्यक्ष राजनन्दन शर्मा और उनकी टीम ने तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए तीन मोटरसाइकिल और हथियार को भी बरामद किया गया है.
पिस्टल और एटीएम बरामद
गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक पिस्टल, देशी कट्टा, एटीएम समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. एएसपी ने बताया कि मोकामा थानाध्यक्ष के प्रभावी कार्रवाई से इस गैंग का पर्दाफाश कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के तार झारखंड तक फैले हुए हैं. जबकी मोकामा थाना में भी कई कांडों में ये बदमाश वांछित थे.
जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुमित कुमार पिता सुनील मंडल, गढ़ी लखीसराय, अजीत कुमार उर्फ लोला, धौरानी टोला मोकामा और मोहम्मद छोटू ग्राम शिवनार थाना मोकामा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर अभी कई और मामले का खुलासा हो सकता है.