वैशाली: जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में पंचायत के बाद तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भूमि विवाद को लेकर चल रही पंचायत में मामला फायरिंग तक जा पहुंचा. वहीं, इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है.
मामला रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर गांव का है. यहां भूमि विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते एक पक्ष की ओर से फायरिंग होने लगी. इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में नाजिर राय का शव बरामद किया गया है.
-
गणेश पूजन के दौरान बार-बालाओं संग JDU नेता ने लगाए ठुमके, पानी से भरी बाल्टी उड़ेल किया अश्लील डांस https://t.co/YKcx1TP8KT
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गणेश पूजन के दौरान बार-बालाओं संग JDU नेता ने लगाए ठुमके, पानी से भरी बाल्टी उड़ेल किया अश्लील डांस https://t.co/YKcx1TP8KT
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019गणेश पूजन के दौरान बार-बालाओं संग JDU नेता ने लगाए ठुमके, पानी से भरी बाल्टी उड़ेल किया अश्लील डांस https://t.co/YKcx1TP8KT
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019
क्या बोले एसपी...
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पूरी वारदात के बारे में बताते हुए तीन लोगों की हत्या की पुष्टि की है. चेनारिक राय और पुतुल राय के शव की खोज की जा रही है. कई घायल मौके से लापता हैं. जानकारी मुताबिक मुखिया उदय राय और संजीवन राय के बीच विवाद चल रहा था. खबर लिखे जाने तक मौका-ए-वारदात पर कई थानों की फोर्स छापेमारी कर रही है.