पटना सिटी: राजधानी पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत (Three people died due to drowning in Ganga) हो गई. घटना नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर गंगाघाट की है. जहां जब मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए तीस से चालीस लोग ट्रक्टर पर सवार होकर सबलपुर घाट पहुंचे थे. लोगों ने जैसे ही मां दुर्गा की प्रतिमा को गंगा में डाला, उसी समय तीन युवक प्रतिमा के नीचे गंगा में गिर गये. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत
गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा घाट पर पहुंचे थे. जब मूर्ति को गंगा नदी में विसर्जित किया जा रहा था. इसी दौरान तीन युवक मूर्ति के नीचे पानी में गिर गये और मां दूर्गा की प्रतिमा के नीचे दब गये. लोगों ने जैसे ही देखा कि तीनों को आनन-फानन में पानी से निकाला, लेकिन तबतक तीनों की मौत हो चुकी थी.
परिजनों में मचा कोहराम: मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवकों की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. इधर, परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- तेज हवा और लहरों के थपेड़े से गंगा में डूबी बालू लदी 3 नाव, 6 मजदूर और नाविक लापता