पटना: यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने आज से पटना से गया, आरा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Pandit Deendayal Upadhyay Junction) के मध्य 3 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रुप से बहाल करने का आदेश दे दिया है. इन ट्रेनों का परिचालन आगले आदेश तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग पर दैनिक यात्रियों ने किया हंगामा, ट्रेन रोकी
यह मेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पटना से गया आरा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य प्रतिदिन चलाई जाएगी. इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.
03203/03204 पटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. गाड़ी संख्या 03204 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 8:15 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 16:50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 03203 पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेमो पैसेंजर स्पेशल पटना जंक्शन से प्रतिदिन 12:35 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.
03263/03264 पटना गया पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. गाड़ी संख्या 03264 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल गया से प्रतिदिन 5:45 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 8:35 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से वापसी में 03253 पटना गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 22:00 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12:45 बजे पहुंचेगी.
जबकि 03221/03222 पटना आरा पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 03222 आरा पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल आरा से प्रतिदिन 7:05 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 8:34 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. यहां से वापसी में 03222 पटना आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना जंक्शन से 17:40 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19:30 बजे आरा पहुंचेगी.
इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मार्ग और समय पूर्व की भांति ही रहेगा. यात्रीगण एनटीईएस या 139 डायल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर सदिसोपुर रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने किया हंगामा
बता दें कि पिछले दिनों दैनिक यात्रियों ने मेमो ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर दानापुर डिवीजन के सदिसोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर घंटों तक हंगामा किया था. इस दौरान कई ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा. यात्रियों का कहना था कि राजधानी आने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण यात्री पैसेंजर ट्रेनों के गेट पर लटक कर यात्रा करने को मजबूर होते हैं. यात्रियों के हंगामें के बाद अब रेलवे ने तीन जोड़ी मेमो ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दे दी है.