ETV Bharat / state

जेल आईजी के पत्र के बाद हरकत में आई रांची पुलिस, लालू की निगरानी के लिए तीन मजिस्ट्रेट तैनात

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:28 PM IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही को लेकर जेल आईजी ने रांची के डीसी-एसएसपी पत्र लिखा है. पत्र पर संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस ने लालू प्रसाद यादव की निगरानी के लिए तीन मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया है.

पटना
पटना

रांची/पटना चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लापरवाही को लेकर जेल आईजी ने रांची के डीसी-एसएसपी को पत्र लिखा है. पत्र पर संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस ने लालू प्रसाद यादव की निगरानी के लिए तीन मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया है. वहीं लालू जिस बंगले में रह रहे हैं वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की मश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है. बिहार चुनाव के मद्देनजर लालू प्रसाद से मुलाकातियों की भीड़ इन दिनों रिम्स पहुंच रही है, जिसे देखते हुए राजद सुप्रीमो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 3 मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला

दरअसल, कोविड 19 के संक्रमण का हवाला देते हुए चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इन दिनों रिम्स डायरेक्टर के बंगले में रह रहे हैं, लेकिन इस दौरान वहां जेल मैनुअल का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. बिहार चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव से मिलने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है और वे चोरी छुपे लगातार लालू प्रसाद यादव से मिल रहे हैं. लालू से मिलाने में बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मियों का भी हाथ बताया जा रहा है.

इस संबंध में झारखंड के जेल आईजी बीरेंद्र भूषण ने रांची के डीसी और एसएसपी पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है लालू प्रसाद यादव की ओर से अवैध रूप से मुलाकात की जा रही है, जो सरासर गलत है. आईजी के अनुसार रांची पुलिस की ओर से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों की ओर से नियम विरुद्ध और मनमाने ढंग से लालू प्रसाद यादव से बाहरी लोगों की मुलाकात करायी जा रही है और ये हर तरह से नियम विरुद्ध है.


तीन मजिस्ट्रेट तैनात
पत्र लिखे जाने के बाद रांची पुलिस की नींद खुली और उसके बाद लालू की निगरानी रखने के लिए तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि बरियातु थाने और सदर डीएसपी को भी विशेष गश्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. वही रांची पुलिस के कर्मियों के मिलीभगत की बात पर पुलिस की ओर से जांच करवाई जा रही है.

रांची/पटना चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लापरवाही को लेकर जेल आईजी ने रांची के डीसी-एसएसपी को पत्र लिखा है. पत्र पर संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस ने लालू प्रसाद यादव की निगरानी के लिए तीन मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया है. वहीं लालू जिस बंगले में रह रहे हैं वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की मश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है. बिहार चुनाव के मद्देनजर लालू प्रसाद से मुलाकातियों की भीड़ इन दिनों रिम्स पहुंच रही है, जिसे देखते हुए राजद सुप्रीमो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 3 मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला

दरअसल, कोविड 19 के संक्रमण का हवाला देते हुए चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इन दिनों रिम्स डायरेक्टर के बंगले में रह रहे हैं, लेकिन इस दौरान वहां जेल मैनुअल का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. बिहार चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव से मिलने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है और वे चोरी छुपे लगातार लालू प्रसाद यादव से मिल रहे हैं. लालू से मिलाने में बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मियों का भी हाथ बताया जा रहा है.

इस संबंध में झारखंड के जेल आईजी बीरेंद्र भूषण ने रांची के डीसी और एसएसपी पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है लालू प्रसाद यादव की ओर से अवैध रूप से मुलाकात की जा रही है, जो सरासर गलत है. आईजी के अनुसार रांची पुलिस की ओर से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों की ओर से नियम विरुद्ध और मनमाने ढंग से लालू प्रसाद यादव से बाहरी लोगों की मुलाकात करायी जा रही है और ये हर तरह से नियम विरुद्ध है.


तीन मजिस्ट्रेट तैनात
पत्र लिखे जाने के बाद रांची पुलिस की नींद खुली और उसके बाद लालू की निगरानी रखने के लिए तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि बरियातु थाने और सदर डीएसपी को भी विशेष गश्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. वही रांची पुलिस के कर्मियों के मिलीभगत की बात पर पुलिस की ओर से जांच करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.