पटना: राजधानी पटना के जेठूली गोलीकांड में तीन लोगों की मौत (Three Killed in Jethuli Shootout) के बाद आज तीसरे दिन भी काफी तनाव का माहौल है. आपसी वर्चस्व की लड़ाई में अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक गौतम और रौशन की अंत्योष्टि कल पुलिस की मौजूदगी में कर दी गई है. वहीं आज मुनारिक रॉय का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. उधर घटना का मुख्य आरोपी बच्चा राय अभी तक फरार चल रहा है. हालांकि मामले में पुलिस ने कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने 9 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
पांच घायलों में से तीन की मौत: पटनासिटी में रविवार के दिन हुए इस खूनी वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोग की मौत से दहशत का माहौल है. मामूली विवाद में गोलीबारी हुई, जिसमें आरोपी बच्चा राय ने अपनी पिस्टल से गोली चलाई और एक ही परिवार के पांच सदस्यों को घायल कर दिया. बाद में इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई. एक के बाद एक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं बारी-बारी से तीन शवों को देख परिजनों का बुरा हाल है. फिलहाल मुनारिक रॉय का पोस्टमार्टम कर अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को शव सौंप दिया है.
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा: घटना के तीसरे दिन भी तनाव का महौल देखने के बाद जिलाप्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी है. यहां तक कि अंत्योष्टि भी पुलिस सुरक्षा में ही की जा रही है. इससे पहले आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर और कम्युनिटी हाल में आग लगा दी थी. इस कड़ी में दूसरे दिन भी लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया गया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. तीसरे दिन की स्थिती को देखते हुए प्रशासन पहले अलर्ट हो गई है. बता दें कि मामले में मुख्य आरोपी बच्चा राय के अब तक फरार रहने से लोगों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है.