पटना: राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना इलाके में भीषण हादसा हुआ है. घर में खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. पूरा मामला बिक्रम थानाक्षेत्र के मंझनपुरा गांव का है, जहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. घटना की सूचना पर 112 वाहन की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी झुलसे हुए लोगों को बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दया गया है.
यह भी पढ़ें: नवगछिया में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग से दो सिलेंडर ब्लास्ट, 4 घर जलकर राख, देखें VIDEO
पटना में सिलेंडर ब्लास्ट: गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक बच्चा सहित दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गए हैं. इधर घर में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद गांव में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया. वही इस संबध मे बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ हरिओम सिंह ने बताया कि मझनपुरा गांव से पुलिस ने आग से बुरी तरह झुलसे एक बच्चा सहित दो महिला को लाया तीनों को प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर किया गया.
"मझनपुरा गांव निवासी चंद्रा देवी, नीलम देवी नामक दो महिलाएं और भीम कुमार नामक एक बच्चा बुरी तरह झुलसे हैं. जिसमें नीलम देवी की स्थिति ठीक नहीं है. एम्स एवं पीएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है."- डॉ हरिओम सिंह, चिकित्सक, बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
"थानाक्षेत्र के मझनपुरा गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली जिसके बाद स्थानीय पुलिस और 112 नंबर की पुलिस मौके पहुंची जहां तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों को पटना रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान गैस लीक हुआ और आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है."- धर्मेंद्र कुमार,बिक्रम थानाध्यक्ष