पटना: बिहार के राजधानी जिले के कोतवाली थाना (Kotwali Police Station) क्षेत्र अंतर्गत फर्जी पुलिस (Fake Police) बनकर उगाही करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार की देर रात यह तीनों युवक राहगीरों से मोबाइल, पैसे और सामान छीनने का काम कर रहे थे. इसी कड़ी में कोतवाली थाने की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें - हाईवे पर तेवर दिखा करता था वसूली, पुलिसवाले ने 'पुलिस' को किया गिरफ्तार तो खुल गया 'राज'
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बहादुरपुर निवासी सोनू कुमार, सोनू उर्फ भोला और आलोक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों के पास से मोबाइल और आठ सौ रुपये भी बरामद किए हैं. वहीं, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि राजीव नगर के अंकित कुमार के साथ घटना को अंजाम दिया था.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित कबाड़ी मार्केट में करीब रात के ग्यारह बजे तीनों युवकों ने राह से गुजर रहे अंकित को रोक लिया और पुलिस कर्मी होने का हवाला देते हुए पूछताछ शुरू कर दी. जांच करने के बहाने तीनों अंकित का मोबाइल, पर्स छीनकर भागने लगे. इतने में पास से ही गुजर रही गश्ती गाड़ी ने अंकित से पूछताछ की और खदेड़कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. शातिरों में से सोनू कुमार हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है.
यह भी पढ़ें - अमेजॉन के नाम पर लगाते थे चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार