पटना: राजधानी पटना में इन दिनों रफ्तार के कहर के कारण सड़क हादसे (patna Road Accident) में लगातार तेजी देखी जा रही है. ताजा मामला जिले के रानीतालाब थाना इलाके की है. जहां थाने से शिकायत दर्ज कराने के बाद घर लौट रहे बाइक सवार नाना, नानी समेत नाती की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचान पटना जिले के काब गांव निवासी 80 वर्षीय फुलन राम, उनकी पत्नी 75 वर्षीय देवंती देवी और 19 वर्षीय नाती रजनीश कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
बालू लदे ट्रैक्टर ने तीनों को रौंदा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक फूलन राम अपनी पत्नी देवंती देवी और नाती रजनीश कुमार के साथ अपने परिवारिक विवाद को लेकर बीते देर रात रानीतालाब थाना पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने रानीतलाब थाना में घरेलू विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज करने के बाद सभी लोग एक ही बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही तीनों लोग रानीतालाब थानाक्षेत्र के बसंतपुर गांव के पास पहुंचे थे. उसी समय सामने से आती हुई तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर (Road Accident in patna) ने तीनों को रौंद दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में तीनों घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां तीनों की इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई. तीनो की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"तीनो शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस घटना में बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है".- विमलेश कुमार, रानीतालाब थानाअध्यक्ष
ये भी पढ़ें- खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, उद्योग विभाग के अधिकारी समेत 3 लोगों की मौत