ETV Bharat / state

कुख्यात बिंदु सिंह का बेटा गिरफ्तार, अस्पताल प्रबंधन से रंगदारी मांगने का आरोप

पटना के कंकड़बाग स्थित मॉडर्न अस्पताल में रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहन को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है.

criminals arrested
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 7:27 PM IST

पटना: जेल में बंद कुख्यात बिंदु सिंह के बेटे रौशन कुमार सहित दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह कई संगीन मामलों में फिलहाल जेल में बंद है. इन अपराधियों पर राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित मॉडर्न अस्पताल में रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग करने का आरोप है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहन को भी बरामद कर लिया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को दिन के 12:00 बजे कंकड़बाग थाना के तिवारी बेचर स्थित मॉडर्न अस्पताल में अपराधियों ने रंगदारी के लिए फायरिंग की थी. सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर जांच के दौरान खोखा बरामद किया था.

एसआईटी ने की गिरफ्तारी
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने नगर पुलिस अधीक्षक, सदर थाना अध्यक्ष, कंकड़बाग और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया था. एसएसपी ने विशेष टीम को अपराधियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया था.

पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला. इसके साथ ही अन्य तकनीकी अनुसंधान किए गए. घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान रौशन सिंह, सूरज कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर पुल के नीचे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- कैमूर जहरीली शराब कांड: डिप्टी CM ने 3 लोगों की मौत पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

देसी पिस्तौल बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक, 3 मोबाइल और घटना के समय अभियुक्त रोशन सिंह व सूरज कुमार द्वारा पहना गया कपड़ा बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त रौशन सिंह पूर्व में भी हत्या और रंगदारी के कांड में आरोपी रहा है. अभियुक्त सूरज कुमार को बख्तियारपुर रेल पुलिस ने 2018 में फर्जी टीटी बनकर पैसे उगाही के कांड में जेल भेजा था. अभिषेक कुमार का भी आपराधिक इतिहास रहा है. कंकड़बाग और बख्तियारपुर थाना में उसपर कई मामले दर्ज हैं.

पटना: जेल में बंद कुख्यात बिंदु सिंह के बेटे रौशन कुमार सहित दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह कई संगीन मामलों में फिलहाल जेल में बंद है. इन अपराधियों पर राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित मॉडर्न अस्पताल में रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग करने का आरोप है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहन को भी बरामद कर लिया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को दिन के 12:00 बजे कंकड़बाग थाना के तिवारी बेचर स्थित मॉडर्न अस्पताल में अपराधियों ने रंगदारी के लिए फायरिंग की थी. सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर जांच के दौरान खोखा बरामद किया था.

एसआईटी ने की गिरफ्तारी
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने नगर पुलिस अधीक्षक, सदर थाना अध्यक्ष, कंकड़बाग और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया था. एसएसपी ने विशेष टीम को अपराधियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया था.

पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला. इसके साथ ही अन्य तकनीकी अनुसंधान किए गए. घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान रौशन सिंह, सूरज कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर पुल के नीचे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- कैमूर जहरीली शराब कांड: डिप्टी CM ने 3 लोगों की मौत पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

देसी पिस्तौल बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक, 3 मोबाइल और घटना के समय अभियुक्त रोशन सिंह व सूरज कुमार द्वारा पहना गया कपड़ा बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त रौशन सिंह पूर्व में भी हत्या और रंगदारी के कांड में आरोपी रहा है. अभियुक्त सूरज कुमार को बख्तियारपुर रेल पुलिस ने 2018 में फर्जी टीटी बनकर पैसे उगाही के कांड में जेल भेजा था. अभिषेक कुमार का भी आपराधिक इतिहास रहा है. कंकड़बाग और बख्तियारपुर थाना में उसपर कई मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Feb 6, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.