ETV Bharat / state

पटना एम्स में कोरोना से 3 की मौत, मिले 16 नए पॉजिटिव केस - corona in patna

पटना एम्स में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 16 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:29 PM IST

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 55 हजार 97 पहुंच गई है. वहीं, राजधानी पटना में 49 हजार 881 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. बात करें पटना एम्स में भर्ती मरीजों की, तो बुधवार को यहां कुल तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 16 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पटना एम्स के कोविड-19 वार्ड के क्लीनिकल कॉर्डिनेटर डॉ. नीरज की निगेटिव रिपोर्ट आई है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, 'पटना एम्स में कोरोना संक्रमित आशियाना के 72 वर्षीय अनिल कुमार सिंह, सारण के 80 वर्षीय राजेन्द्र सिंह, जबकि कंकड़बाग के 71 वर्षीय सुरेश प्रसाद गुप्ता की मौत हो गयी है. वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 16 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये मरीज पटना, रोहतास, लखीसराय, सारण, भागलपुर, सितामढ़ी, जहानाबाद के हैं. पटना एम्स में कुल 143 संक्रमित मरीजो का इलाज चल रहा है.

तीन ने दी कोरोना को मात
वहीं, बुधवार को तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इनमें पटना एम्स के कोविड-19 वार्ड के क्लीनिकल कॉर्डिनेटर भी शामिल हैं. इस बाबत, डॉ. प्रभात कुमार सिंह सहित फैकल्टी और नर्सों ने खुशी जाहिर की है. ज्ञात हो कि पिछले 10 दिनों में डॉ. नीरज के अलावा माइक्रो बायोलॉजी विभाग के दो, रेडियोलॉजी के एक फैकल्टी और 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 55 हजार 97 पहुंच गई है. वहीं, राजधानी पटना में 49 हजार 881 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. बात करें पटना एम्स में भर्ती मरीजों की, तो बुधवार को यहां कुल तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 16 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पटना एम्स के कोविड-19 वार्ड के क्लीनिकल कॉर्डिनेटर डॉ. नीरज की निगेटिव रिपोर्ट आई है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, 'पटना एम्स में कोरोना संक्रमित आशियाना के 72 वर्षीय अनिल कुमार सिंह, सारण के 80 वर्षीय राजेन्द्र सिंह, जबकि कंकड़बाग के 71 वर्षीय सुरेश प्रसाद गुप्ता की मौत हो गयी है. वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 16 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये मरीज पटना, रोहतास, लखीसराय, सारण, भागलपुर, सितामढ़ी, जहानाबाद के हैं. पटना एम्स में कुल 143 संक्रमित मरीजो का इलाज चल रहा है.

तीन ने दी कोरोना को मात
वहीं, बुधवार को तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इनमें पटना एम्स के कोविड-19 वार्ड के क्लीनिकल कॉर्डिनेटर भी शामिल हैं. इस बाबत, डॉ. प्रभात कुमार सिंह सहित फैकल्टी और नर्सों ने खुशी जाहिर की है. ज्ञात हो कि पिछले 10 दिनों में डॉ. नीरज के अलावा माइक्रो बायोलॉजी विभाग के दो, रेडियोलॉजी के एक फैकल्टी और 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.