पटना: बिहार में लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. मसौढ़ी के मोरहर नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. ये हादसा मसौढ़ी के भगवानगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की है. जहां नदी में नहाने के दौरान तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.
बाढ़ की वजह से नदी का बढ़ा जलस्तर
बताया जा रहा है कि दौलतपुर गांव से होकर गुजर रही मोरहर नदी का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से नदी की धारा काफी तेज हो चुकी है. गांव के तीन बच्चे नदी में नहाने गए थे, इसी दौरान तीनों बच्चे पानी में डूब गए.
पूरे गांव में पसरा मातम
घटना के बाद दो बच्चों का शव तो ग्रामीणों ने तुरंत निकाल लिया, लेकिन एक बच्चे का शव काफी मुश्किल के बाद घटना के काफी देर बाद निकाला गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में दुर्गा पूजा के शुभ मौके पर मातम पसर गया. वहीं, मसौढ़ी के सीओ योगेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा मुहैया कराने की बात कही है.