पटना: बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. यहां प्रशिक्षण केंद्र और खेल मैदान की कमी होने के बावजूद ये खिलाड़ी अपने जूनन से देश को गौरवान्वित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी कड़ी में दो खिलाड़ी गजेंद्र कुमार अथेल्टिक्स और सिंटू कुमार हैंडबाल प्रतिस्पधा के लिए बर्लिन जर्मनी में 7 जून से 25 जून तक होने वाले स्पेशल ओलिम्पिक वर्ल्ड समर गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए है. इनके साथ एथलेटिक टीम कोच के रूप में संदीप कुमार भी चुने गए है.
7000 एथलिट्स लेंगे भाग: इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस स्पेशल ओलिम्पिक में दुनिया की 190 देशों के लगभग 7000 एथलिट्स हिस्सा लेते हैं. शारीरिक और मानसिक रुप से दिवियांग विशेष प्रतिभा संपन्न खिलाड़ियों की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. भारत से इस प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ी और 60कोच हिस्सा ले रहे हैं और इनमे तीन खिलाड़ी और कोच बिहार से चुने गए है. यह बिहार के लिए बहुत ही खुशी और गर्व की बात है .इससे राज्य के दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा.
"इस स्पेशल ओलिम्पिक में दुनिया की 190 देशों के लगभग 7000 एथलिट्स हिस्सा लेते हैं. शारीरिक और मानसिक रुप से दिवियांग विशेष प्रतिभा संपन्न खिलाड़ियों की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. भारत से इस प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ी और 60कोच हिस्सा ले रहे हैं और इनमे तीन खिलाड़ी और कोच बिहार से चुने गए है." -रविन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण
दो खिलाड़ी और एक कोच का चयन: स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित खिलाड़ियों को बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने शुभकामनाएं दी है. उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को भविष्य में सफलता के लिए अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि बिहार के खिलाड़ी हर खेल में आगे बढ़ रहे हैं. बिहार के खिलाड़ी गजेंद्र कुमार, सिंटू कुमार और कोच संदीप कुमार स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में बिहार के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें यही अपेक्षा करते हैं.