पटना: राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में बीते 27-28 जुलाई की रात अपराधियों ने पिंटू नाम के युवक की गला रेतकर हत्या (Murder of Young Man Named Pintu by slitting His Throat) कर दी थी. वारदात के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. इस बात की जानकारी पटना एएसपी काम्या मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
ये भी पढ़ें-फुलवारी शरीफ में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, लोगों ने सड़क पर शव रखकर जताया आक्रोश
पिंटू हत्याकांड का खुलासा: पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया कि पिछले 27 और 28 जुलाई की रात पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पिंटू नाम के एक युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, दलबल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
दोस्तों ने की थी हत्या: एएसपी ने बताया कि "प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई शक नहीं लग रहा था. पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला की मृतक पिंटू अपने दोस्त ऋषि राज उर्फ लड्डू, मुकुल और एजे नाम के युवक के साथ नशा किया करता था. हत्या की रात भी यह सब मिलकर एक साथ नशा कर रहे थे. इसी दौरान मृतक पिंटू ने मुकुल की गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ भला बुरा कहा. जिससे मुकुल गुस्से में आ गया और उसने अपने पास रखे चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी."
तीन आरोपी गिरफ्तार: एएसपी के मुताबिक "पिंटू की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने में मुकुल का साथ उसके दोस्त ऋषि राज उस लड्डू और सुबोध कुमार के साथ मुकुल कुमार नाम के युवक ने की. जिसका खुलासा पकड़े जाने के बाद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या के दौरान उपयोग किए गए चाकू एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है."
ये भी पढ़ें-पटना में हत्या की योजना बनाते 10 गिरफ्तार, 6 असलहा समेत 25 कारतूस भी बरामद