पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन बदमाश खुलेआम आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिससे लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. जिले के खाजेकलां के पादरी की हवेली इलाके में 13 अप्रैल की रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Patna) कर दी. इस हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बीते दिनों अशोक राजपथ को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने अमन नामक युवक की हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें - पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम
अपराधियों ने युवक को मारी गोली: गौरतलब है कि पटना में अपराधियों के दिनों दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश रोजाना कहीं ना कहीं अपराध को अंजाद दे रहे हैं. खाजेकलां थाना क्षेत्र के पादरी की हवेली के नजदीक बुधवार देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर रमण उर्फ सन्नी नामक युवक की हत्या कर दी. घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर किसी तरह सड़क से जाम हटाया. सन्नी की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें - नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या
नाराज लोगों ने सड़क किया जाम: पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया. रमण की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर, उन्हें सजा दिलाने की मांग की है. वहीं, खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना स्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया था. फिलहाल नामजद गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था.