ETV Bharat / state

बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले के दिल्ली से जुड़े तार, तीन अभियुक्त बुराड़ी से गिरफ्तार - बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक

आर्थिक अपराध इकाई (EOW) ने बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक (BPSC Paper Leak Case) मामले में तीन अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी बीपीएसपी परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुए थे. जबकि तीसरा प्रश्न पत्र सॉल्वर के रूप में काम करता था. पढ़ें पूरी खबर....

बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में तीन गिरफ्तार
बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:26 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के 67 में संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने तीन अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार (Three Accused Arrested in BPSC Paper Leak) किया है. गिरफ्तार सभी तीनों अभियुक्तों को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाने की कवायद शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार इनमें से दो बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले है. वहीं एक आरोपी उत्तरप्रदेश का निवासी है.

यह भी पढ़ें: BPSC Paper Leak: वीर कुंवर सिंह कॉलेज का विवादों से पुराना नाता, 5 साल पहले ही किया गया था 'बैन'

दो आरोपी डमी परीक्षार्थी: बीपीएसपी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के बुराड़ी थाना अंतर्गत संत नगर से अभिषेक त्रिपाठी, महेश और प्रवीण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. महेश और प्रवीण बीपीएसपी परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर शामिल हुए थे. इन दोनों के व्हाट्सएप पर ही बीपीएससी प्रश्नपत्रिका का पीडीएफ फाइल मंगाया गया था. ये दोनों बिहार के मधुबनी जिले के बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: BPSC Paper Leak : EoU की बड़ी कार्रवाई, सेंटर सुपरिटेंडेंट समेत 4 गिरफ्तार

तीसरा आरोपी प्रश्नपत्र सॉल्वर: वहीं तीसरा आरोपी अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका प्रश्नपत्र सॉल्वर के रूप में बताया जा रहा है. यह उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. इन तीनों आरोपियों के तार बीपीएसपी प्रश्नपत्र लीक मामले में जुड़ा हुआ है. बता दें कि अब तक इस मामले में 14 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. आर्थिक अपराध इकाई ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की अनुमति मांगकर पटना लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के 67 में संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने तीन अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार (Three Accused Arrested in BPSC Paper Leak) किया है. गिरफ्तार सभी तीनों अभियुक्तों को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाने की कवायद शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार इनमें से दो बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले है. वहीं एक आरोपी उत्तरप्रदेश का निवासी है.

यह भी पढ़ें: BPSC Paper Leak: वीर कुंवर सिंह कॉलेज का विवादों से पुराना नाता, 5 साल पहले ही किया गया था 'बैन'

दो आरोपी डमी परीक्षार्थी: बीपीएसपी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के बुराड़ी थाना अंतर्गत संत नगर से अभिषेक त्रिपाठी, महेश और प्रवीण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. महेश और प्रवीण बीपीएसपी परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर शामिल हुए थे. इन दोनों के व्हाट्सएप पर ही बीपीएससी प्रश्नपत्रिका का पीडीएफ फाइल मंगाया गया था. ये दोनों बिहार के मधुबनी जिले के बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: BPSC Paper Leak : EoU की बड़ी कार्रवाई, सेंटर सुपरिटेंडेंट समेत 4 गिरफ्तार

तीसरा आरोपी प्रश्नपत्र सॉल्वर: वहीं तीसरा आरोपी अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका प्रश्नपत्र सॉल्वर के रूप में बताया जा रहा है. यह उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. इन तीनों आरोपियों के तार बीपीएसपी प्रश्नपत्र लीक मामले में जुड़ा हुआ है. बता दें कि अब तक इस मामले में 14 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. आर्थिक अपराध इकाई ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की अनुमति मांगकर पटना लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.