पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (VIP spokesperson Dev Jyoti) को पत्र भेजकर जिंदा जलाने की धमकी (Threat letter to burn alive) दी गई है. इस मामले में उन्होंने पटना के एसकेपुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल वीआईपी नेता ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी.
पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने की मामले की पुष्टिः बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की पैंगबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति को जिंदा जलाने की धमकी दी गई है. मामले थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है. वीआईपी नेता को धमकी दिए जाने की पुष्टि एसकेपुरी थाना प्रभारी धीरज कुमार ने की है.
ऑफिस में पहुंचा धमकी भरा पत्रः वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि शनिवार को बंद एक लिफाफे में उन्हें धमकी भरा पत्र मिला. जिसे उनकी ऑफिस में भेजा गया था. जब लिफाफा खोला तो उसके अंदर लाल रंग की स्याही से धमकी भरे शब्द लिखे हुए थे. उन्होंने कहा ये तब हुआ है, जब पूरे देश में उठे अमर्यादित टिप्पणी पर विवादित को लेकर वीआईपी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की गई थी. हो सकता है, इसी मांग के विरोध में उन्हें ये धमकी मिली है.
पत्र भेजने वाले का नाम दर्ज नहींः बताया जाता है कि बंद लिफाफे के अंदर पत्र में एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था. इस पर फोन करने के बाद पता चला कि वो नंबर किसी महिला का है. पत्र भेजने वाले ने अपना नाम भी नहीं लिखा है. नाम की जगह अंत में 'जय श्री राम' लिखा हुआ है. पत्र भेजने वाले ने पत्र के अंत में लिखा है कि तुम्हारी (देव ज्योति) उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तुम्हारी हत्या निश्चित है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः एसकेपुरी थाना प्रभारी का कहना है जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा कि धमकी देने वाला कौन है? पत्र को पोस्ट कहां से किया गया था? इसका पता लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारत और कई मुस्लिम देशों में इसे लेकर काफी आक्रोश है. विरोध को देखते हुए बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित भी कर दिया, लेकिन नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP