ETV Bharat / state

पटना: दोस्त के पार्टी में जाना पड़ा महंगा, ऑनलाइन रकम ऐंठ छीन ली बाइक - दोस्तों ने किया फ्रॉड

चपौर गांव में दोस्तों ने ही एक युवक के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है. पार्टी के नाम पर सुनसान जगह ले जाकर दोस्तों ने युवक से जबरन 22 हजार रुपये ट्रांसफर कराया है.

दोस्त के साथ फ्रॉड
दोस्त के साथ फ्रॉड
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 12:10 PM IST

पटना: चपौर गांव के समीप एक युवक को दोस्त की पार्टी में जाना महंगा पड़ गया. दोस्तों ने जमकर पार्टी की और युवक को घुमाने की बात कहकर सुनसान जगह ले गए. जहां दोस्तों ने जबरन युवक से अपने खाते में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करा लिया. साथ ही युवक की बाइक भी छीन लिया.

इसे भी पढ़ें: शराब, खानदान और मंत्री: एक अप्रैल तक तेजस्वी का अल्टीमेटम, अब सीएम नीतीश क्या करेंगे?

जबरन रुपये कराया ट्रांसफर
फतुआ के राधोपुर निवासी सौरभ कुमार पटना के कंकड़बाग में रहकर पढ़ाई करता है. वहां उसकी दोस्ती नदवां क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों से हुई. उसके दोस्तों ने नदवां से फोन कर उसे पार्टी में आने का निमंत्रण दिया. दोस्तों के बुलाने पर सौरभ बाइक से नदवां पहुंचा. जहां उसने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. पार्टी के बाद उसके दोस्त क्षेत्र घुमाने की बात कहकर उसे चापौर के समीप एक सुनसान जगह पर लेकर गए. जहां उससे जबरन ऑनलाइन 22 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया. साथ ही युवक के दोस्तों ने उसकी बाइक छीन ली और उसे धमकी देकर भगा दिया.

ये भी पढ़ें: रोहतास: पिस्तौल की नोक पर चेन और बाइक की लूट, जांच में जुटी पुलिस

तीन युवकों की गिरफ्तारी
मसौढ़ी थाने में पदस्थापित लॉ एंड आर्डर प्रभारी रंजन रजक कुछ पुलिस बल के साथ सादे लिवास में मौके पर पहुंचे. पीड़ित युवक की निशानदेही पर तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है.

प्रारंभिक जांच में पीड़ित युवक और आरोपियों के बीच कुछ रकम के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. युवक के साथ हुई घटना के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मामले में छानबीन की जा रही है. -रंजन रजक, विधि व्यवस्था प्रभारी

पटना: चपौर गांव के समीप एक युवक को दोस्त की पार्टी में जाना महंगा पड़ गया. दोस्तों ने जमकर पार्टी की और युवक को घुमाने की बात कहकर सुनसान जगह ले गए. जहां दोस्तों ने जबरन युवक से अपने खाते में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करा लिया. साथ ही युवक की बाइक भी छीन लिया.

इसे भी पढ़ें: शराब, खानदान और मंत्री: एक अप्रैल तक तेजस्वी का अल्टीमेटम, अब सीएम नीतीश क्या करेंगे?

जबरन रुपये कराया ट्रांसफर
फतुआ के राधोपुर निवासी सौरभ कुमार पटना के कंकड़बाग में रहकर पढ़ाई करता है. वहां उसकी दोस्ती नदवां क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों से हुई. उसके दोस्तों ने नदवां से फोन कर उसे पार्टी में आने का निमंत्रण दिया. दोस्तों के बुलाने पर सौरभ बाइक से नदवां पहुंचा. जहां उसने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. पार्टी के बाद उसके दोस्त क्षेत्र घुमाने की बात कहकर उसे चापौर के समीप एक सुनसान जगह पर लेकर गए. जहां उससे जबरन ऑनलाइन 22 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया. साथ ही युवक के दोस्तों ने उसकी बाइक छीन ली और उसे धमकी देकर भगा दिया.

ये भी पढ़ें: रोहतास: पिस्तौल की नोक पर चेन और बाइक की लूट, जांच में जुटी पुलिस

तीन युवकों की गिरफ्तारी
मसौढ़ी थाने में पदस्थापित लॉ एंड आर्डर प्रभारी रंजन रजक कुछ पुलिस बल के साथ सादे लिवास में मौके पर पहुंचे. पीड़ित युवक की निशानदेही पर तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है.

प्रारंभिक जांच में पीड़ित युवक और आरोपियों के बीच कुछ रकम के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. युवक के साथ हुई घटना के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मामले में छानबीन की जा रही है. -रंजन रजक, विधि व्यवस्था प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.