ETV Bharat / state

लॉकडाउन पर भारी आस्था, गंगा दशहरा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु लगा रहे डुबकी - लॉकडाउन 5 में मिली छूट

गंगा दशहरा के दिन सुबह गंगा में स्नान करने का रिवाज है. मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा मां पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं. इस दिन गंगा में स्नान करने से व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है.

7425759
7425759
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 10:54 AM IST

पटना (बाढ़): देशभर में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लागू है. सोमवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के वाराणसी कहे जाने वाले बाढ़ के उमानाथ मंदिर और घाट पर गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

patna
घाट पर उमड़ी भीड़

मिलती है पापों से मुक्ति

कथाओं के अनुसार गंगा दशहरा पर स्नान ध्यान करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा मां पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं. इस दिन गंगा में स्नान करने से व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है. शास्त्रों के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन प्रात काल गंगा में स्नान करना चाहिए. अगर ऐसा संभव न हो तो पास की किसी नदी या तालाब में ही स्नान करना चाहिए. इस दिन भगवान की पूजा करने के साथ गरीबों और ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देनी चाहिए.

patna
गंगा दशहरा के मौके पर लगा मेला

पूरी होती हैं मनोकामनाएं
बाढ़ का प्रसिद्ध उमानाथ मंदिर उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर है. उत्तरवाहिनी गंगा भारत में मात्र चार जगहों पर है हरिद्वार, वाराणसी, बाढ़ और सुल्तानपुर जिससे इसकी महत्ता बढ़ जाती है. लोगों में उमानाथ महादेव के प्रति अटूट आस्था है. ऐसी धारणा है कि लोगों की सभी मनोकामनाएं महादेव के शरण में आते ही पूरी हो जाती हैं.

patna
गंगा में डुबकी लगाते लोग

लॉकडाउन 5 में मिली छूट
गंगा दशहरा के मौके पर घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़ से लॉकडाउन में श्रद्धा भारी पड़ती दिख रही है. इसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि लॉकडाउन 5 में केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को कई क्षेत्रों में छूट मिली है.

पटना (बाढ़): देशभर में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लागू है. सोमवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के वाराणसी कहे जाने वाले बाढ़ के उमानाथ मंदिर और घाट पर गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

patna
घाट पर उमड़ी भीड़

मिलती है पापों से मुक्ति

कथाओं के अनुसार गंगा दशहरा पर स्नान ध्यान करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा मां पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं. इस दिन गंगा में स्नान करने से व्यक्ति को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है. शास्त्रों के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन प्रात काल गंगा में स्नान करना चाहिए. अगर ऐसा संभव न हो तो पास की किसी नदी या तालाब में ही स्नान करना चाहिए. इस दिन भगवान की पूजा करने के साथ गरीबों और ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देनी चाहिए.

patna
गंगा दशहरा के मौके पर लगा मेला

पूरी होती हैं मनोकामनाएं
बाढ़ का प्रसिद्ध उमानाथ मंदिर उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर है. उत्तरवाहिनी गंगा भारत में मात्र चार जगहों पर है हरिद्वार, वाराणसी, बाढ़ और सुल्तानपुर जिससे इसकी महत्ता बढ़ जाती है. लोगों में उमानाथ महादेव के प्रति अटूट आस्था है. ऐसी धारणा है कि लोगों की सभी मनोकामनाएं महादेव के शरण में आते ही पूरी हो जाती हैं.

patna
गंगा में डुबकी लगाते लोग

लॉकडाउन 5 में मिली छूट
गंगा दशहरा के मौके पर घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़ से लॉकडाउन में श्रद्धा भारी पड़ती दिख रही है. इसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि लॉकडाउन 5 में केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को कई क्षेत्रों में छूट मिली है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.