पटनाः आरजेडी के राष्ट्रीय सचिव और पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद यादव का ब्राह्मणों के बारे में दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी भी अब हमलावर हो गई है. महागठबंधन के घटक दल तो पहले ही हमलावर थे. अब विपक्षी पार्टियां भी इस बयान को लेकर नाराजगी जता रहीं हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि महागठबंधन के नेताओं में होड़ लगी हुई है कि कौन सबसे ज्यादा विवादित बयान दे सकता है. ऐसे लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'ब्राह्मणों पर घटिया बयान देने वाले नेता पर कार्रवाई करे RJD', JDU प्रवक्ता की मांग
'महागठबंधन के नेताओं का आपस में कंपटीशन': नीरज कुमार बबलू ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं में आपस में कंपटीशन है कि सबसे ज्यादा विवादित बयान देकर आलाकमान को कौन खुश रख सकता है, इस तरह के बयान देने वाले एक मानसिक रोगी ही होगा. ब्राह्मण कहीं बाहर से नहीं आए हैं वह यही के स्थाई निवासी हैं, ब्राह्मण तो दूसरों को ज्ञान सिखाते हैं और यह बोलते हैं कि बाहर से आ गए हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि महागठबंधन के इन नेताओं को ही बाहर भेजना होगा.
"मैंने तो पहले भी बोला है कि राजद के जो सलाहकार हैं मनोज झा जी इन से पूछना चाहिए. उनके साथ संजय झा जी भी हमारी इलाके से ही हैं मंत्री भी हैं और प्रभारी भी हैं. उनसे इस सवाल का जवाब पूछना चाहिए कि आप लोग कहां से आए हैं. वहीं लोग इसका सही जवाब देंगे कि वह लोग यहां क्या स्थाई हैं या कहीं बाहर से आए हैं"- नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री
पहले भी आरजेडी नेताओं ने दिए विववादित बयानः ऐसा पहली बार नहीं है कि राजद नेताओं द्वारा इस तरह के विवादित बयान दिए गए हैं, इससे पहले भी हिंदू ग्रंथ को लेकर शिक्षा मंत्री सह आरजेडी के नेता चंद्रशेखर सिंह विवादो में रह चुके हैं, तेज प्रताप यादव समेत स्वयं आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में हैं. राजद नेता द्वारा दिए गए बयान को लेकर आरजेडी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी कड़ी निंदा की है और पूर्व विधायक पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.