पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को एनएमसीएच में कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 27 नए संक्रमित मरीज को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हालांकि इलाजरत 18 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर भी लौटे हैं.
ये भी पढ़ें- सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
एनएमसीएच में कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि पटना में दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों के इलाज को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. यहां पर ऑक्सीजन की समस्या खत्म होने के बाद भी मरीजों की मौत के आंकड़े में कमी नहीं आ रही है. ये चिंता का विषय है.
अस्पताल में मचा हड़कंप
बता दें कि कोरोना से मरीजों की लगातार मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. मरीजों के परिजनों में दहशत में हैं.