ETV Bharat / state

पटना: सोमवार से चलेंगी 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें, एक्सप्रेस के जितना ही चुकाना होगा किराया - Indian Railway News

पटना पूर्व मध्य रेल द्वारा विभिन्न रेल खंडों पर 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 मार्च से किया जाएगा. यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए कोविड-19 का अनुपालन आवश्यक होगा. इस मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का किराया मेल एक्सप्रेस के समतुल्य रखा गया है,ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ ना हो सके.

Memu Passenger Special Train
Memu Passenger Special Train
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 12:56 PM IST

पटना: हर रोज पटना जंक्शन से 3 जोड़ी जसीडीह, बरौनी, इस्लामपुर मध्य एक एक जोड़ी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर पटना के लिए एक एक जोड़ी ट्रेन चलगी. वहीं राजगीर से फतुहा दानापुर के लिए एक एक जोड़ी और समस्तीपुर से सहरसा ,सोनपुर से छपरा तथा दानापुर से रघुनाथपुर के लिए एक एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें- वैशाली: बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
कोविड-19 देखते हुए इस मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का किराया मेल एक्सप्रेस के समतुल्य रखा गया है. ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ ना हो सके और कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.

Memu Passenger Special Train
13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यह भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में 5 गुना बढ़ोतरी से यात्री परेशान, दर कम करने की अपील

कौन सी ट्रेन कब खुलेगी

  • 03203 और 03204 पटना -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना मेमू स्पेशल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 8:15 बजे खुलकर सभी छोटी-बड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 20:30 बजे पहुंचेंगी.
  • 03207/ 03208 बक्सर -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर मेमू बक्सर से 4:30 बजे खुलकर सभी छोटी-बड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए 7:45 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी.
  • 03231/03232 दानापुर -राजगीर, फतुहा मेमू राजगीर फतुहा मेमू स्पेशल राजगीर से 6:30 बजे खुलकर सभी छोटी- बड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए 9:40 बजे फथुहा पहुंचेगी.
  • 03231 /03 232 दानापुर -राजगीर दानापुर मेमो ,राजगीर से 5:25 बजे खुलकर सभी छोटी-बड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए 9:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
    Memu Passenger Special Train
    13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 मार्च से
  • यहां से वापसी 03232 दानापुर राजगीर दानापुर से 18:20 बजे खुल कर 22:35 बजे राजगीर पहुंचेगी.
  • 03266 पटना जसीडीह मेमू स्पेशल पटना से 8:55 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 16:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी ,वापसी में 03265 जसीडीह पटना जसीडीह से 16:25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 12:30 बजे पटना पहुंचेगी.
  • पटना- गया ,पटना मेमू 03275 मेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पटना से 9:15 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12:00 बजे गया पहुंचेगी.
  • वापसी में 03276 गया से 12:45 बजे खुल कर 15:45 बजे पटना पहुंचेगी.

जिसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है.

पटना: हर रोज पटना जंक्शन से 3 जोड़ी जसीडीह, बरौनी, इस्लामपुर मध्य एक एक जोड़ी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर पटना के लिए एक एक जोड़ी ट्रेन चलगी. वहीं राजगीर से फतुहा दानापुर के लिए एक एक जोड़ी और समस्तीपुर से सहरसा ,सोनपुर से छपरा तथा दानापुर से रघुनाथपुर के लिए एक एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें- वैशाली: बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
कोविड-19 देखते हुए इस मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का किराया मेल एक्सप्रेस के समतुल्य रखा गया है. ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ ना हो सके और कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.

Memu Passenger Special Train
13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यह भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में 5 गुना बढ़ोतरी से यात्री परेशान, दर कम करने की अपील

कौन सी ट्रेन कब खुलेगी

  • 03203 और 03204 पटना -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना मेमू स्पेशल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 8:15 बजे खुलकर सभी छोटी-बड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 20:30 बजे पहुंचेंगी.
  • 03207/ 03208 बक्सर -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर मेमू बक्सर से 4:30 बजे खुलकर सभी छोटी-बड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए 7:45 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी.
  • 03231/03232 दानापुर -राजगीर, फतुहा मेमू राजगीर फतुहा मेमू स्पेशल राजगीर से 6:30 बजे खुलकर सभी छोटी- बड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए 9:40 बजे फथुहा पहुंचेगी.
  • 03231 /03 232 दानापुर -राजगीर दानापुर मेमो ,राजगीर से 5:25 बजे खुलकर सभी छोटी-बड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए 9:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
    Memu Passenger Special Train
    13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 मार्च से
  • यहां से वापसी 03232 दानापुर राजगीर दानापुर से 18:20 बजे खुल कर 22:35 बजे राजगीर पहुंचेगी.
  • 03266 पटना जसीडीह मेमू स्पेशल पटना से 8:55 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 16:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी ,वापसी में 03265 जसीडीह पटना जसीडीह से 16:25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 12:30 बजे पटना पहुंचेगी.
  • पटना- गया ,पटना मेमू 03275 मेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पटना से 9:15 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12:00 बजे गया पहुंचेगी.
  • वापसी में 03276 गया से 12:45 बजे खुल कर 15:45 बजे पटना पहुंचेगी.

जिसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.