पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. दिनदहाड़े राहगीरों के सामान चोरी कर रहे हैं. गुरुवार को जिले के बोरिंग कैनाल रोड में एक मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. बाद में लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि राजधानी में इन दिनों मोबाइल चोरी की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को पटना के पॉश इलाके बोरिंग कैनाल रोड में एक मोबाइल चोर को राहगीर ने रंगे हाथ दौड़कर पकड़ लिया. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
चोर को किया पुलिस के हवाले
राहगीर ने बताया कि वो पैदल जा रहा था. तभी उसके हाथ से झपट्टा मारकर चोर भागने लगा. राहगीर ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. चोर जिले के राजा पुल का रहने वाला है. जिसका नाम रोहन कुमार है. बाद में चोर को जिले के श्रीकृष्णापुरी थाने में पुलिस के हवाले कर दिया गया.