पटना: 12 अगस्त को बकरीद है. जिसे देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है. असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई के लिए पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में कई विभाग के अधिकारियों ने एक साथ मीटिंग की. पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए कई फैसले लिए गए.
सुरक्षा चाक चौबंद
एसडीओ के नेतृत्व में बैठक की प्रक्रिया पूर्ण की गई. पुलिस प्रशासन और शांति-समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार लोगों के सामने रखा. अनुमंडल थाना क्षेत्र की कई ऐसी जगहें हैं, जिन्हें संवेदनशील माना जाता है, उन जगहों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. कई दंडाधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे.
12 अगस्त को है बकरीद
सिटी अनुमंडल आरक्षी उपाधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि बकरीद की पूरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है. असामाजिक तत्वों से निपटने के लिये पुलिस ने हर तरह की व्यवस्था कर ली है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध पर नजर पड़े तो पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दें. यह मुसलमानों के लिए बेहद खास पर्व होता है. इस दिन मुसलमान भारी संख्या में जमा होकर नमाज अदा करने जाते हैं. उनकी सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.