पटना: रंगों का त्योहार होली और शब-ए-बारात को लेकर नगर निगम तैयारी में जुट गए हैं. ऐसे में राजधानी पटना के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल पहुंचाना नगर निगम के लिए एक बड़ी चुनौती होती है, विशेषकर होली के दिन पानी की खपत ज्यादा बढ़ जाता है. इसके लिए नगर निगम ने लोगों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए पहले से कमर कस ली है.
पढ़ें: 2024 तक पटनावासी कर सकेंगे मेट्रो की सवारी, दोनों कॉरिडोर के काम में तेजी
गर्मी आते ही शहरवासियों के लिए पानी की होती है दिक्कत
खासकर गर्मी के दिनों में अधिकतर पानी की किल्लत शहर में देखने को मिलती है. इस बार पटना नगर निगम ने शहरवासियों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए निगम की बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए पटना नगर निगम ने अपनी पूरी कमर कस ली है.
ये है पानी सप्लाई का समय
वहीं, वाटर पंप के माध्यम से शहरवासियों को सप्लाई का पानी दिया जा रहा है. निगम प्रशासन के तरफ से शहरवासियों को जो पानी सप्लाई का समय है वो सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक सप्लाई दी जाती है तो वहीं शाम को 1 बजे से रात 10 बजे तक पानी का सप्लाई होता है.
होली के दिन पानी सप्लाई का समय बढ़ाया
होली के दिन पानी सप्लाई का समय को बढ़ा दिया गया है. अब होली के दिन निगम के जल आपूर्ति शाखा के तरफ से सुबह 4 बजे से 12 बजे तक लोगों को पानी दिया जाएगा और शाम 1 बजे से 12 बजे तक लोगों को पानी की सप्लाई निगम प्रशासन करेगा.
पढ़ें: राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने दी रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं
पटना नगर निगम ने की है पूरी तैयारी
जिन इलाके में वाटर पंप का सप्लाई नहीं होता है. उन इलाकों में वाटर केन के माध्यम से निगम प्रशासन की तरफ से पानी सप्लाई करने की व्यवस्था की गई है. वाटर पंप चालक की माने तो इस बार गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत ना हो, इसके लिए निगम प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है.
75 वार्डों के लिए 150 से अधिक पानी टैंकर की व्यवस्था
बता दें कि, पटना नगर निगम के तरफ से 75 वार्डों के लिए 150 से अधिक पानी टैंकर की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को किसी भी तरह पानी की कमी ना हो. वहीं, वाटर पंप की बात करें तो 90 जल आपूर्ति शाखा के माध्यम से पानी सप्लाई करने की व्यवस्था निगम प्रशासन से की गई है.