पटना: बिहार की राजधानी पटना में में ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है. पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर चोरों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड नंबर 2 में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी के घर में एक भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 स्थित इंदिरानगर में एक रिटायर्ड डीएसपी के घर से तकरीबन 5 लाख रुपये के गहने और 40 से 50 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल, रिटायर्ड डीएसपी का घर 18 तारीख से ही बंद था और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस पूरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए सीएसपी संचालक से लूटपाट
हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.