शिव सुशीला काम्पलेक्स में फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के सामान उड़ाए - stolen in Ambika Vihar
रूपशपुर इलाके में बीते दिन दिन दहाड़े चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. शिव सुशीला कॉम्पलेक्स अम्बिका विहार के फ्लैट संख्या 403 के निवासी सुमित कुमार के घर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
पटना: दानापुर के रूपशपुर इलाके में बीते दिन दिन दहाड़े चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. शिव सुशीला कॉम्पलेक्स अम्बिका विहार के फ्लैट संख्या 403 के निवासी सुमित कुमार के घर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: अजफर शम्सी का हुआ दो ऑपरेशन, निकाली गयी कनपटी में फंसी गोली
इस संबंध में सुशील कुमार सिंह ने स्थानीय थाना मामला दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी में सुशील ने बताया है कि वह उनके छोटे भाई सुमित कुमार फ्लैट में किराये पर रहता था. किसी काम से बीते गुरुवार घर से बाहर गया था. वापस घर पहुंचा तो फ्लैट में सारे सामान बिखरे हुए थे. पीड़ित सुशील कुमार ने बताया कि चोरों ने काफी किमती सामान चोरी कर ली गई.
'मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा'.-चंद्रभानू, थानाध्यक्ष