पटना: बिहार की राजधानी पटना में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने एक रियल स्टेट कारोबारी के घर हाथ साफ किया है. घटना दानापुर आरपीएस मोड़ के पास यमुना एनक्लेव की है. यहां चोरों ने रियल एस्टेट के मालिक के घर से 15 लाख नकद सहित लगभग 45 लाख रुपये का सामान चुरा लिया. रियल स्टेट कारोबारी गौतम कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी की सूचना पड़ोसी ने पीड़ित कारोबारी को दी.
ये भी पढ़ें : Theft In Patna: पटना सिटी में घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
फ्लैट बंदकर बाहर गया था परिवार : यमुना इंक्लेव के बी ब्लाक के फ्लैट संख्या 204 निवासी गौतम कुमार के यहां 15 लाख नकद सहित 45 लाख के जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी हो गई. इस संबंध में गौतम ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि 25 जुलाई को फ्लैट बंद कर पूरे परिवार बाहर गया था. पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि चोरों ने फ्लैट में उत्पात मचाया है. सूचना मिलने पर जब गौतम वहां पहुंचा तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा और कमरे में सामान बिखरा पड़ा है.
उठने लगे हैं सवाल :चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई और सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुट गई. वहीं घटना की बाबात रूपशपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि "सीसीटीवी विजुअल खंगाला जा रहा है और मामले की छानबीन की जा रही है". वहीं रूपसपुर में भी हुई चोरी के मामले में पुलिस खाली हाथ है. पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है .
22 जुलाई को भी चार फ्लैटों में हुई थी चोरी : बता दें कि पिछले 22 जुलाई की रात चोरों ने विजय सिंह यादव पथ स्थित साई इंक्लेव अपार्टमेंट के चार फ्लैट में भी चोरी हो गई थी. इस मामले में एक सप्ताह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद होने के बाद भी पुलिस नाकाम साबित हुई है. इससे फ्लैट के लोग डरे-सहमे हुए है. साई इंक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 706 निवासी बिरेंद्र कुमार सिंह , 701 के रूबी कुमारी , 702 के अरविंद कुमार सिंह व 205 के अमरजीत सिंह के यहां से करीब बीस लाख के समान की चोरी हो गई थी.