ETV Bharat / state

पटना: नेशनल हेल्थ मिनिस्ट्री के नोडल ऑफिसर के घर 12 लाख की चोरी

राजधानी में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. चोरों ने एक नोडल ऑफिसर के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान साफ कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

चोरी
चोरी
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:00 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में चोरी तो जैसे अब आम बात हो गई है. राजधानी से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में पटना (Patna) में नेशनल हेल्थ मिनिस्ट्री के नोडल ऑफिसर के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस चोरी की घटना में शातिर चोरों ने लगभग 12 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: एयरलाइंस कंपनी के प्रबंधक के घर से 15 लाख की चोरी, गए थे शांति पाठ कराने

मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र (Jakkanpur Police Station) के पश्चिमी जय प्रकाश नगर भदासी का है. जहां आइडीएसपी (इंट्रीगेटेड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम) नेशनल हेल्थ मिनिस्ट्री के नोडल ऑफिसर (National Health Ministry Nodal Officer) दिनकर कुमार के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दो फ्लैट से लगभग 12 लाख के सामान व नकदी की चोरी की गई है.

चोरों ने दोनों फ्लैट से सोने के कंगन, अंगूठी, चेन, चांदी की कटोरी, समेत 23 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये. इस मामले में ओमकर कुमार ने जक्कनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने थाने में आवेदन दिया है कि उस मकान में दो फ्लैट उनका और दो फ्लैट उनके चचेरे भाई का है. चचेरे भाई नवल किशोर जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के जवान है.

ये भी पढ़ें: Patna: शटर काटकर दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हो गई वारदात

बीएसएफ जवान नवल किशोर ने अपना एक फ्लैट किराये पर मुकेश कुमार को दे रखा है. मुकेश कोलकाता में एनडीआरएफ जवान हैं. मिली जानकारी के अनुसार ओमकार कुमार और मुकेश कुमार के फ्लैट में ही चोरी हुई है. इस मामले में दिनकर कुमार के भाई ओमकार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दरअसल इस घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसी ने मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा. मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से फ्लैट में कोई नहीं था. पड़ोसी ने ताला टूटा देख ओमकार के भाई को सूचना दी. सूचना मिलते ही जब लोग फ्लैट पर पहुंचे, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है. कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगलाने की जुट गई है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में चोरी तो जैसे अब आम बात हो गई है. राजधानी से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में पटना (Patna) में नेशनल हेल्थ मिनिस्ट्री के नोडल ऑफिसर के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस चोरी की घटना में शातिर चोरों ने लगभग 12 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: एयरलाइंस कंपनी के प्रबंधक के घर से 15 लाख की चोरी, गए थे शांति पाठ कराने

मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र (Jakkanpur Police Station) के पश्चिमी जय प्रकाश नगर भदासी का है. जहां आइडीएसपी (इंट्रीगेटेड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम) नेशनल हेल्थ मिनिस्ट्री के नोडल ऑफिसर (National Health Ministry Nodal Officer) दिनकर कुमार के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दो फ्लैट से लगभग 12 लाख के सामान व नकदी की चोरी की गई है.

चोरों ने दोनों फ्लैट से सोने के कंगन, अंगूठी, चेन, चांदी की कटोरी, समेत 23 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये. इस मामले में ओमकर कुमार ने जक्कनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने थाने में आवेदन दिया है कि उस मकान में दो फ्लैट उनका और दो फ्लैट उनके चचेरे भाई का है. चचेरे भाई नवल किशोर जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के जवान है.

ये भी पढ़ें: Patna: शटर काटकर दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हो गई वारदात

बीएसएफ जवान नवल किशोर ने अपना एक फ्लैट किराये पर मुकेश कुमार को दे रखा है. मुकेश कोलकाता में एनडीआरएफ जवान हैं. मिली जानकारी के अनुसार ओमकार कुमार और मुकेश कुमार के फ्लैट में ही चोरी हुई है. इस मामले में दिनकर कुमार के भाई ओमकार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दरअसल इस घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसी ने मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा. मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से फ्लैट में कोई नहीं था. पड़ोसी ने ताला टूटा देख ओमकार के भाई को सूचना दी. सूचना मिलते ही जब लोग फ्लैट पर पहुंचे, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है. कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगलाने की जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.