पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे आसपास के इलाकों में भी चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की है, जहां मौका देखकर चोरों ने एक घर से 10 हजार रुपये नकद समेत कीमती जेवरात उड़ा लिए.
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में चोरी, लूट और छिनतई के 54 मोबाइल फोन बरामद, किसी की गिरफ्तारी नहीं
बच्चे का इलाज के लिए गये थे दंपत्ति
बताया जाता है कि संदीप कुमार बीते 12 तारीख को अपने बच्चे के इलाज के लिए पटना गए हुए थे. पटना में डॉक्टर को दिखाने के बाद वे रात भर अपने किसी रिश्तेदार के रूक गए. फिर दूसरे दिन जब मसौढ़ी में अपने आवास पर पहुंचे तो देखा की घर में चोरी हो गई है. पीड़ित ने बताया कि अलमारी में रखे करीब तीन लाख के गहने समेत 10 हजार रुपये कैश की चोरी हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में अपराधी बेलगाम, चोरी के दौरान अधेड़ की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
मसौढ़ी थाने में शिकायत दर्ज
इस घटना के बाद पीड़ित संदीप कुमार में अज्ञात चोरों के खिलाफ मसौढ़ी थाना में लिखित शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस घटना के बाद आसपास के घरों के लोगों में भी दहशत का माहौल है.