पटना: राजधानी पटना में बढ़ती ठंड में चोरी की घटना (Theft In Under Construction Building At Patna) बढ़ गई है. दानापुर थाना क्षेत्र में चोरों ने निर्माणाधीन मकान से लोहे के छड़ समेत लाखों रूपए के कीमती सामानों की चोरी की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया और मकान मालिक से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुटी है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर के आभूषण दुकान में सेंधमारी, 20 लाख के जेवरात ले गए चोर
निर्माणाधीन मकान में चोरी: दरअसल यह मामला दानापुर के चित्रकूट नगर रोड स्थित रोड़ नंबर एक का है. जहां निवासी मुकेश कुमार ठाकुर के निर्माणाधीन मकान से 12 बंडल लोहे के छड, मोटर का स्टार्टर, हिल्टी मशीन और लोहे के रॉड काटने वाला कटर मशीन चोरी कर लिया है. जिसके बाद मकान मालिक मुकेश ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस प्राथमिकी में मुकेश ने बताया है कि रविवार की रात में मेरे निर्माणाधीन मकान से चोरों ने 12 बंडल लोहे के छड़, मोटर का स्टार्टर, हिल्टी मशीन और लोहे के रॉड, छड़ को काटने का एक कटर मशीन समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गया.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: इस मामले पर दानापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ठंड के दिनों में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इसी मामले में चित्रकूट नगर के निर्माणाधीन मकान से चोरी की घटना की सूचना मिली है. जहां से लाखों रूपए के सरिया और कटर, स्टार्टर चोरी की बात सामने आई है. इसके बाद नजदीकी सारे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. ताकि चोरों का शिनाख्त की जा सके.
"ठंड के दिनों में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इसी मामले में चित्रकूट नगर के निर्माणाधीन मकान से चोरी की घटना की सूचना मिली है. जहां से लाखों रूपए के सरिया और कटर, स्टार्टर चोरी की बात सामने आई है. पुलिस की जांच पड़ताल जारी है." - कामेश्वर प्रसाद सिंह,थानाध्यक्ष, दानापुर
पढ़ें-मुजफ्फरपुर: बैंक से कैश लूटने में नाकाम बदमाशों ने लगा दी आग, लाखों का नुकसान