पटना: राजधानी पटना के दानापुर में दिनदहाड़े में स्कूटी की डिक्की तोड़कर चोर 80 हजार रुपये सहित सोना-चांदी के जेवरात उड़ाकर ले (Theft In Danapur) गए. पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में की है. चोरी की यह घटना गोला रोड टी प्वाइंट स्थित मिठाई दुकान के पास हुई है. सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हुई है. जिसके आधार पर जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: नेपाल में बंधक बिहार पुलिस का जवान: पड़ोसी देश के गृह मंत्रालय के आदेश पर होगी रिहाई
सीसीटीवी में दो चोर की तस्वीर कैद: जानकारी के मुताबिक दानापुरा के अवस्थी घाट निवासी कृष्ण कुमार की स्कूटी की डिक्की तोड़कर बैग में रखा 80 हजार रुपये और तीस ग्राम सोने-चांदी के गहने चोर लेकर चंपत हो गये. यह घटना गोला रोड टी प्वाइंट स्थित मिठाई दुकान के पास हुई है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में स्कूटी की डिग्गी तोड़ते हुए दो चोर की तस्वीर कैद हो गयी है. पीड़ित कृष्ण कुमार ने दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
"घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन करने में जुट गयी है. सीसीटीवी में दो उचक्के डिग्गी से सामान निकाल कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर सवार होकर गोलारोड शिव मंदिर की ओर फरार होते दिखाई पड़ रहे हैं. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. फुटेज में दो उचक्कों का तस्वीर कैद हुई, उनकी पहचान की जा रही है" -कमलेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष
डिक्की तोड़कर बैग ले गए चोर: पीड़ित ने बताया कि वह खगौल के जयराम बाजार में ज्वेलर्स दुकान में कारीगर का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि गहना बनाने के लिए मिला एडवांस 80 हजार रुपये और पुराने सोने-चांदी के जेवरात बैग में रखकर स्कूटी की डिक्की में रख दिया था. घर जाने के दौरान गोला रोड टी प्वाइंट स्थित मिठाई दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी कर मिठाई खरीदने गये थे. मिठाई खरीदकर जब बाहर आये तो देखा कि स्कूटी की डिक्की टूटी थी और डिक्की में रखा बैग गायब था.