पटना(मसौढ़ी): इंसान तो इंसान अब चोरों ने भगवान के घर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला मसौढ़ी से जुड़ा है. जहां चोर मंदिर के दानपत्र की पेटी ही ले उड़े. घटना सोमवार रात की है. मंगलवार को इसकी जानकारी होते ही मंदिर के पुजारी के साथ आसपास के लोगों के होश उड़ गए. इस संबंध में मसौढ़ी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
लोहे के जंजीर से बंधा था दानपत्र
मंदिर के पुजारी के साथ स्थानीय लोगों ने बताया कि लखिबाग मुहल्ले के विश्वनाथ मंदिर रोड स्थित दुर्गा मंदिर है. जहां आसपास के लोग पूजा-अर्चना करते हैं. मंदिर परिसर में एक लोहे का दानपत्र था. जिसमें पूजा करने आए लोग मंदिर में दान अर्पित करते थे. उसमें ताला लगा था. दानपत्र को एक लोहे की जंजीर से बांधा हुआ था. मंगलवार की सुबह जब पुजारी के साथ स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो पता चला कि मंदिर के दानपत्र से बंधा जंजीर टूटा पड़ा है और दानपत्र गायब है.
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी के प्रशिक्षु आईपीएस सह एसएचओ शुभम आर्य मंदिर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मसौढ़ी थाना अध्यक्ष सह एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर जा कर पूरे मामले की जानकारी ली है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.