पटना: मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार बिहार में एक मौसमी सिस्टम (Squall line) तेज आंधी, तूफान की संभावना बन रही है. बिहार के शिवहर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, सारण जिलों में करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- बदलते मौसम में कितना घातक है कोरोना? सर्दी-खांसी होने पर क्या करें? सब कुछ समझिए EXPERT से..
इन जगहों पर भी रहेगा असर
यह मौसमी सिस्टम पूर्वी क्षेत्र की ओर बढ़ रही है. बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा में भी कुछ असर देखने को मिल सकता है.
भारी वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग का हाई अलर्ट
- सुपौल के त्रिवेणीगंज, छातापुर, प्रतापगंज, बसंतपुर
- राघोपुर, सरायगढ़ और निर्मली में हाई अलर्ट
- मधुबनी के लौकही, लदनिया, खुटौना
- बाबूबरही और अंधराठाढ़ी में अलर्ट जारी
- घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील
बारिश की संभावना
बिहार के इन सभी जिलों में आने वाले अगले 3 से 4 घंटों के दौरान मेघगर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अपने पूर्वानुमान में बिहार में आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, अगले 2 दिनों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना