पटना: फुलवारीशरीफ नगर परिषद में विकास कार्यों लेकर सोमवार को बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री श्याम रजक ने की. बैठक में नगर अध्यक्ष आफताब आलम सहित सभी पार्षद मौजूद रहे. नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
...ताकि बनी रहे हरियाली
नगर परिषद की बैठक में मुख्य रूप से हरियाली और जल संकट चर्चा की गई. भविष्य में जल संकट की संभावना को देखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद लोगों को घरों में रेन हार्वेस्टर बनाने के लिए जागरूक करेगा. जिससे जल संरक्षण को बल मिलेगा. इलाके में पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाये जायेंगे. आहार और पइन में जल का प्रवाह अच्छे से हो इसके लिए सभी आहर और पइन की उड़ाही कराई जाएगी.
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि जल संकट और हरियाली का खत्म एक भयंकर संकट है. इससे निपटने के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा. नगर परिषद की बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के विकास पर बात हुई. नगर परिषद कूड़े से कम्पोज्ड खाद बनाने के लिए कार्य करेगी. इसके लिए फुलवारीशरीफ क्षेत्र के कुरकुरी, गोनपुरा और भुसौला तीन जगह जमीन ली गई है. जहां कूड़ों को संग्रह कर कम्पोजड खाद और बीज बनाया जाएगा. जिससे किसानों को काफी फायदा होगा. नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के विकास और आर्थिक सम्पन्नता के लिए काम कर रही है.