पटना: सरकार ने पटाखों की बिक्री पर कई जरुरी गाइडलाइन्स जारी किये हैं. लेकिन पटाखों के बाजारों को देखकर लगता है कि उन तमाम निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
गाइडलाइंस जिनका करना है पालन
- बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरित पटाखे की बिक्री किये जाने के निर्देश दिये गये हैं
- तेज आवाज वाले पटाखों पर रोक लगाने की बात भी कही गई है.
- पटाखा जलाने का समय भी तय किया गया है.
- पटाखे की दो दुकानों के बीच में दूरी होनी चाहिए.
प्रदूषण का खतरा
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने इस बार पटाखा बाजार को लेकर कई तरह के नियमों को अनुपालन करने के लिए स्थानीय प्रशासन को आदेश जारी किए हैं. बावजूद स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और उसके उदासीन रवैये से मसौढ़ी बाजार में पटाखा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.