पटना: रविवार को होने वाले जेडीयू के बहुप्रतिक्षित कार्यकर्ता सम्मेलन रैली में कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जिलों के बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर के कार्यकर्ताओं को रैली में आमंत्रित किया गया है. बिहार सरकार के मंत्रियों के आवास पर कार्यकर्ताओं के लिए खास इंतजाम हैं. वहीं, मंत्री खुद कार्यकर्ताओं के आवभगत में लगे हुए हैं.
लाखों की तादाद में आएंगे कार्यकर्ता
मिली जानकारी के अनुसार मिशन 2020 से पहले जेडीयू अपनी ताकत की जोर आजमाइश करना चाहेगी और इसी क्रम में नीतीश कुमार ने कार्यकर्ता रैली करने का फैसला लिया है. जिसे लेकर पूरे बिहार से बूथ स्तर के साथ-साथ राजस्थान तक के कार्यकर्ताओं को रैली में आमंत्रित किया गया है. बता दें कि जेडीयू विधायक, विधान पार्षद और मंत्रियों के आवास पर कार्यकर्ताओं के रहने और खाने के खास इंतजाम किए गए हैं.
'लाखों की तादाद में आ रहे हैं कार्यकर्ता'
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला के आवास पर भी कार्यकर्ताओं के लिए खास इंतजाम किया गया है. रात में कार्यकर्ताओं के खाने के लिए पूरी-सब्जी और मिठाई तो वहीं, सुबह चावल-दाल, सब्जी और पकौड़ी का इंतजाम किया गया है. मौके पर मौजूद मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन सुनने के लिए लाखों की तादाद में कार्यकर्ता आ रहे हैं.