पटना: बिहटा स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में आपदा से बचाव को लेकर चल रहे 12दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण विषय पर आधारित द्वितीय बैच के सामुदायिक वॉलेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था. समापन समारोह को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय ने कहा कि आपदा से बचाव के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'
वॉलेंटियर को किया संबोधित
पीएन राय बिहटा स्थित एसडीआरएफ परिसर में प्रशिक्षण लेने वाले वॉलेंटियर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सिर्फ बचाव के कार्य ही नहीं, बल्कि आपलोग आमलोगों के बीच आपदा की जानकारी भी दें ताकि आपदा से होने वाली क्षति कम से कम हो. गौरतलब हो कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राज्य के सभी पंचायतों के लिए 10-10 प्रशिक्षित वॉलेंटियर तैयार किया जा रहा है. ये वॉलेंटियर किसी भी आपदा में लोगों को बचाने के लिए तैयार रहेंगे.
एक मार्च से तीसरा बैच होगा शुरू
प्रशिक्षण में शामिल प्राधिकरण के सीनियर कंसल्टेंट नीरज कुमार सिंह और प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ मधुबाला ने बताया कि प्रशिक्षण का यह दूसरा बैच है. इसके पहले भी पूर्णिया जिले के ही 40 वॉलेंटियर को प्रशिक्षित किया जा चुका है. तीसरा बैच एक मार्च से शुरू होगा. इस मौके पर एसडीआरएफ के समादेष्टा फरोगुद्दीन और सिविल डिफेंस के अधिकारी भी मौजूद थे. प्रशिक्षकों में एसडीआरएफ के अधिकारी केके झा और एसएस यादव शामिल थे.