ETV Bharat / state

हारेगा कोरोना: विदेश यात्रा कर वापस बिहार लौटे लोगों की जांच शुरु, स्वास्थ्य विभाग कर रही जांच

कोरोना से लड़ने के लिए इस समय पूरा देश सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है. वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एबतियात को तौर पर बिहार सरकार कई बड़े अहम कदम उठा रही है. इसी क्रम में स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार से विदेश से वापस लौटे लोगों को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी गई है.

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 7:46 PM IST

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार

पटना: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए बिहार सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. इसी क्रम में सरकार ने रविवार से विदेशों से लौटे लोगों की जांच शुरू कर दी है. सके लिए संबंधित जिलों के सिविल सर्जनों को आदेश जारी कर दिया गया है. इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 15 जुलाई से अब तक विदेशों से लौटे लोगो की जांच की जाएगी.

सीमावर्ती जिलों पर रखी जा रही खास नजर
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि सूबे में कहीं भी कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस इलाके के 3 किमी तक रहने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. उन्होंने यह बताया कि मुंगेर के जिस मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई थी. इस मामले में भी 3 किमी के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की जांच की गई थी. जिसके बाद 4 अन्य मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. संजय कुमार ने बताया कि बिहार के बाहर से वापस लौट रहे लोगों की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सीमावर्ती जिले जैसे औरंगाबाद, भभुआ, जमुई ,गया, नवादा, बेतिया, गोपालगंज, सिवान, बांका, किशनगंज और कटिहार जिलों को खास एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में है हाई अलर्ट
गौरतलब है कि वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पटना में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बतां दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 800 की संख्या पार कर चुका है. वहीं, इस वायरस के दंश से लगभग 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 10 मामले पॉजिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.

पटना: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए बिहार सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. इसी क्रम में सरकार ने रविवार से विदेशों से लौटे लोगों की जांच शुरू कर दी है. सके लिए संबंधित जिलों के सिविल सर्जनों को आदेश जारी कर दिया गया है. इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 15 जुलाई से अब तक विदेशों से लौटे लोगो की जांच की जाएगी.

सीमावर्ती जिलों पर रखी जा रही खास नजर
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि सूबे में कहीं भी कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस इलाके के 3 किमी तक रहने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी. उन्होंने यह बताया कि मुंगेर के जिस मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई थी. इस मामले में भी 3 किमी के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की जांच की गई थी. जिसके बाद 4 अन्य मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. संजय कुमार ने बताया कि बिहार के बाहर से वापस लौट रहे लोगों की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सीमावर्ती जिले जैसे औरंगाबाद, भभुआ, जमुई ,गया, नवादा, बेतिया, गोपालगंज, सिवान, बांका, किशनगंज और कटिहार जिलों को खास एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में है हाई अलर्ट
गौरतलब है कि वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पटना में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बतां दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 800 की संख्या पार कर चुका है. वहीं, इस वायरस के दंश से लगभग 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 10 मामले पॉजिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.