पटनाः जिले के मीठापुर की रहने वाली तरणिजा शर्मा ने बिहार लोक सेवा आयोग की 60-62वीं परीक्षा में पहले प्रयास में ही 10 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. तरणिजा के पिता धर्मेंद्र नारायण शर्मा अधिवक्ता हैं और माता कुमारी कुंदन गृहिणी हैं.
तरणिजा ने बताया कि उन्हें शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का शौक था. ग्रेजुएशन के पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी थीं. पटना के ही संत माइकल हाई स्कूल से तरणिजा ने 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की. साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद पटना विमेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया. बीपीएससी में भी तरणिजा का विषय इकोनॉमिक्स ही रहा है.
सफलता का श्रेय मां को दिया
इसके साथ ही तरणिजा ने बताया कि पढ़ाई में परिवार वालों से उन्हें भरपूर सहयोग मिला. अपनी सफलता को अपनी मां को समर्पित करते हुए तरणिजा ने कहा कि उनकी मां ने कभी पढ़ाई के अलावा दूसरे काम के लिए उन पर दबाव नहीं बनाया है. अपनी सफलता के लिए तरणिजा ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ही ज्यादा फोकस किया और एग्जाम के समय टेस्ट सीरीज को ज्वाइन किया था.
स्वयं के प्रति ईमानदारी से मिलेगी सफलता
तरणिजा ने लड़कियों को संदेश देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने में पढ़ाई बहुत सहयोग करती है. पढ़ाई के माध्यम से लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकती हैं और जिस भी क्षेत्र में जाना चाहती हैं, आप अगर पूरे निष्ठा से मेहनत करेंगे तो आप कामयाब जरूर होंगे.