ETV Bharat / state

बुद्धा कॉलोनी में फायरिंग मामला- भाई की हत्या का बदले लेने के लिए वारदात को दिया गया अंजाम - Injured youth admitted to PMCH

पटना के पॉश इलाके में अपारधियों ने दिनदहाड़े टेंट हाउस दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गये. घायल युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

पटना
पटनाv
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:41 PM IST

Updated : May 21, 2021, 10:41 AM IST

पटना: राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित दुजरा इलाके के पास एक टेंट हाउस चलाने वाले दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. घायल टेंट हाउस दुकानदार को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें- डीएमसीएचः 13 हजार में मरीज के परिजन से किया खून का सौदा, लोगों ने पकड़कर धुना

अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के अनुसार, गंगा ताड़ी बेचने के काम करता है. रोजाना की तरह वह दुकान पर था. उसी दौरान बाइक से दो की संख्या में आए बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद वह भागने लगा. अपराधी पीछा करते हुए उसे टारगेट कर गोली चलाते रहे. थाने के करीब पहुंचने पर अपराधी फरार हो गए.

भाई की हत्या का बदला लेने के लिए फायरिंग

अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इस घटना को अंजाम देने का आरोप रणधीर कुमार और उसके सहयोगियों पर लगा है. रणधीर भी बुद्धा कॉलोनी का ही रहने वाला है. कहा जा रहा है कि उसने अपने भाई विकास की हत्या का बदला लेने के लिए गंगा पर अपने अन्य तीन सहयोगियों के साथ मिलकर गोलियां चलाई थी.

होली के दिन हुई थी रणधीर के भाई की हत्या

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान के बाद यह जानकारी सामने आयी है. रणधीर के भाई की अपराधियों ने होली के दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए रणधीर ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर गंगा उर्फ छोटू की हत्या का प्लान बनाया और गुरुवार को इसे अंजाम दिया.

हर पहलू की हो रही जांच

इधर, घटना के बाद गंगा के बयान पर पुलिस ने रणधीर और उसके अन्य तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि रणधीर और गंगा के बीच जमीन विवाद और आपसी वर्चस्व को लेकर भी कुछ दिनों से विवाद चलने की बात सामने आ रही है.

पटना: राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित दुजरा इलाके के पास एक टेंट हाउस चलाने वाले दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. घायल टेंट हाउस दुकानदार को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें- डीएमसीएचः 13 हजार में मरीज के परिजन से किया खून का सौदा, लोगों ने पकड़कर धुना

अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के अनुसार, गंगा ताड़ी बेचने के काम करता है. रोजाना की तरह वह दुकान पर था. उसी दौरान बाइक से दो की संख्या में आए बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद वह भागने लगा. अपराधी पीछा करते हुए उसे टारगेट कर गोली चलाते रहे. थाने के करीब पहुंचने पर अपराधी फरार हो गए.

भाई की हत्या का बदला लेने के लिए फायरिंग

अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इस घटना को अंजाम देने का आरोप रणधीर कुमार और उसके सहयोगियों पर लगा है. रणधीर भी बुद्धा कॉलोनी का ही रहने वाला है. कहा जा रहा है कि उसने अपने भाई विकास की हत्या का बदला लेने के लिए गंगा पर अपने अन्य तीन सहयोगियों के साथ मिलकर गोलियां चलाई थी.

होली के दिन हुई थी रणधीर के भाई की हत्या

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान के बाद यह जानकारी सामने आयी है. रणधीर के भाई की अपराधियों ने होली के दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए रणधीर ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर गंगा उर्फ छोटू की हत्या का प्लान बनाया और गुरुवार को इसे अंजाम दिया.

हर पहलू की हो रही जांच

इधर, घटना के बाद गंगा के बयान पर पुलिस ने रणधीर और उसके अन्य तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि रणधीर और गंगा के बीच जमीन विवाद और आपसी वर्चस्व को लेकर भी कुछ दिनों से विवाद चलने की बात सामने आ रही है.

Last Updated : May 21, 2021, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.